Google CEO सुंदर पिचाई का नहीं लगता योग-मेडिटेशन में मन.. ये एक काम करके कमाते हैं करोड़ों, रूटीन तो देसी डाइट जान रहेंगे दंग

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई अपने काम के साथ साथ सेहत का ख्याल रखने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। खानपान के शौकीन सुंदर, नियमित रूप से एक्सरसाइज करते हैं और संतुलन वाली लाइफस्टाइल जीते हैं। यहां देखें सुंदर पिचाई क्या खाते हैं, गूगल सीईओ डेली रूटीन, सुंदर पिचाई कितने घंटे सोते हैं।

01 / 10
Share

विदेशी गूगल के देसी सीईओ

अमेरिकन मल्टीनेशनल कॉरपोरेशन गूगल के भारतीय सीईओ सुंदर पिचाई आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अक्सर ही सुंदर का काम तो जीवन जीने का साधारण तरीका सुर्खियों में रहता है।

02 / 10
Share

काम के साथ साथ सेहत

गूगल के सीईओ पद पर रहते हुए भी सुंदर अपनी सेहत के साथ समझौता नहीं करते हैं। बल्कि वे सिंपल लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं और सकारात्मक रहने पर विश्वास करते हैं। इसलिए सुंदर 50 पार होते हुए भी काफी यंग लगते हैं और फिट हैं।

03 / 10
Share

इतनी है उम्र

गूगल के सुंदर की उम्र 52 साल है, लंबी कद काठी वाले सुंदर काफी फिट हैं। और उनकी फिटनेस का राज उनका डेली रूटीन है।

04 / 10
Share

सोते हैं इतने घंटे

सुंदर को रात को काम करना काफी अच्छा लगता है। उनके मुताबिक वे रात 10 के बाद ही सबसे ज्यादा प्रोडक्टिव होते हैं। मगर फिर भी वे सुबह करीब 7:30 तक उठ जाते हैं।

05 / 10
Share

मेडिटेशन में नहीं लगता मन

सुंदर ने अपने इंटरव्यूज में बताया कि, कैसे उनका ध्यान-मेडिटेशन में मन कम लगता है। उसके बजाय बाहर निकलना चलना कुछ फिजिकल करते रहना उनके दिमाग को दुरुस्त रखता है।

06 / 10
Share

जमकर करते हैं वर्कआउट

सुंदर तीन दिन फिजिकल एक्सरसाइज करना पसंद करते हैं। वीकेंड्स पर वे इंटेन्स वर्कआउट करते हैं।

07 / 10
Share

कम सोकर भी कैसे हैं फिट

सुंदर इतना कम सोकर भी इसलिए फिट और एक्टिव हैं, क्योंकि वे खास NSDR रूटीन फॉलो करते हैं। नॉन-स्लीप डीप रेस्ट एक तरह की ध्यान प्रक्रिया है, जिसमें लेटकर ध्यान लगाने के साथ-साथ शरीर स्कैनिंग और सांस पर ध्यान केंद्रित करने जैसी तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है। इस प्रक्रिया में दिमाग को नींद और सक्रिय जागरुकता के बीच आराम करने दिया जाता है।

08 / 10
Share

खाते हैं ये

सुंदर पिचाई शाकाहारी डाइट लेते हैं, हालांकि वे सुबह अंडे और टोस्ट खाते हैं। चाय पीते हैं, दिन में वे साधारण सब्जी, रोटी, दाल, सूप, सलाद आदि खाना पसंद करते हैं।

09 / 10
Share

पसंदीदा खाना

हालांकि सुंदर को खाने में देसी डोसा, छोले भटूरे और पाव भाजी व बरीटो खूब पसंद है। ये चारों चीजें वे बड़ी ही चाव से खाते हैं, और इंडिया आने पर तो वे जरूर ही ये डिशेज भर भर के खाते हैं।

10 / 10
Share

रूटीन से करते हैं काम

सुंदर 8-5 ऑफिस करके शाम का वक्त परिवार के साथ भी बिताते हैं और जल्दी ही करीब 7 बजे तक रात का खाना खा लेते हैं। ऐसी ही संतुलन और रूटीन वाली लाइफस्टाइल उनकी फिटनेस का सीक्रेट है।