इस विटामिन की कमी से होता है Hair Fall, जानें बालों के लिए कौन सा विटामिन बेस्ट

Hair care tips for girls, men in summer: खानपान व जीवनशैली में परिवर्तन के कारण आजकल हर दूसरा व्यक्ति झड़ते बालों की समस्या से परेशान है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो खाद्य पदार्थों में पोषक तत्वों की कमी बालों के झड़ने का सबसे बड़ा कारण है। वहीं शरीर में कुछ विटामिन्स की कमी के कारण बाल तेजी से झड़ना शुरू हो जाता है। ऐसे में यदि आप भी बालों के झड़ने व दोमुहें बालों से परेशान हैं, तो यहां हम आपको कौन सा विटामिन बालों के लिए बेस्ट होता है।

विटामिन डी की कमी
01 / 05

​विटामिन डी की कमी​

विटामिन डी ना केवल दांतो व हड्डियों के लिए फायदेमंद होता है बल्कि यह बालों को घने, लंबे व मजबूत भी बनाता है। शरीर में विटामिन डी की कमी होने पर बाल तेजी से गिरने शुरू हो जाते हैं। ऐसे में इपनी डाइट में विटामिन डी से भरपूर खाद्य पदार्थों को शामिल करें।

विटामिन ए
02 / 05

​विटामिन ए​

विटामिन ए की कमी ना केवल गंभीर बीमारियों को दावत देती है बल्कि यह बालों को भी कमजोर बनाती है। ऐसे में अपनी डाइट में विटामिन ए से भरपूर खाद्य पदार्थ दूध, दही, गाजर, पपीता, केला आदि चीजों को शामिल करें।

विटामिन बी-9 और बी-12
03 / 05

विटामिन बी-9 और बी-12​

विटामिन बी 9 व विटामिन बी-12 फोलिक एसिड से भरपूर यह बालों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह बालों को लंबे घने व मजबूत बनाता है। बता दें दाल में विटामिन बी9 और बी12 भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ऐसे में अपनी डाइट में ये आहार शामिल करें।

विटामिन सी
04 / 05

​विटामिन सी​

विटामिन सी ने केवल मौसमी बीमारियों के संक्रमण से दूर रखने में कारगार होता है बल्कि यह बालों को घने व मजबूत बनाने में भी मदद करता है। ऐसे में अपने आहार में विटामिन सी से भरपूर आहार संतरा, नींबू, ब्रोकली आदि चीजों को शामिल करें।

बायोटिन
05 / 05

बायोटिन

बायोटिन को विटामिन सी भी कहा जाता है। यह बालों को लंबे,घने व मजबूत बनाता है। तथा इससे बालों में शाइनिंग आती है। ऐसे में अपनी डाइट में बायोटिन से भरपूर खाद्य पदार्थों को शामिल करें।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited