अमृत से कम नहीं मटके का पानी, फायदे जान रह जाएंगे हैरान, जानें हेल्थ बेनिफिट्स
गर्मियों में मटके का पानी पीना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में जानिए रोजाना मटके का पानी से सेहत को क्या क्या फायदे मिलते हैं।
मटके का पानी
गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही लोगों को ठंडे पानी की तलब भी होने लग गई है। गर्मी के मौसम में हर कोई ठंडा पानी पीना चाहता है। ज्यादातर लोग फ्रीज का पानी पीना पसंद करते हैं। लेकिन ये शरीर को नुकसान भी पहुंचाता है। ऐसे में आप मटके का पानी पी सकते हैं। ये सेहत के लिए अमृत माना जाता है। ऐसे में जानिए मटके का पानी पीने के फायदे।
पीएच लेवल
मटके का पानी पीने से शरीर का पीएच लेवल बैलेंस रहता है।
गले के लिए
मटके का पानी पीने से गला खराब नहीं होता है। फ्रिज का पानी पीने से गला खराब हो सकता है।
लू से बचाए
गर्मी में लू का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में लू से बचने के लिए मिट्टी के घड़े का पानी पीना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
मेटाबॉलिज्म बूस्ट करे
मटके का पानी पीने से टेस्टोस्टेरोन का लेवल सही रहता है। साथ ही बॉडी का मेटाबॉलिज्म भी बेहतर रहता है।
शरीर रहता है हाइड्रेटेड
मटके का पानी से शरीर हमेशा हाइड्रेटेड रहता है। ऐसे में गर्मी के मौसम में फ्रिज की जगह मटके का पानी पिएं।
मैं 15 साल से खेल रहा हूं, IPL टीमों ने मुंह मोड़ा तो फूट पड़ा इस भारतीय का दर्द
यूपी की 5 सबसे टॉप यूनिवर्सिटी, एक में भी कर ली पढ़ाई तो लाइफ सेट
महाकुंभ में लगा आओ डुबकी, 6 दिन 5 रात का है पैकेज, रहने खाने की नो टेंशन
पेट की गैस और कब्ज करती है परेशान, दूध में घोलकर पी जाएं ये 1 चीज, एक झटके में पेट की गंदगी होगी साफ
KHO-KHO वर्ल्ड चैंपियन टीम को नहीं मिली कोई प्राइज मनी? जानिए सच्चाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited