गेहूं-चावल से कई गुना हेल्दी हैं ये मोटे अनाज, सेहत को होने वाले फायदे जान आज ही करेंगे डाइट में शामिल

Health Benefits Of Millets: हेल्दी रहने के लिए हमें गेहूं-चावल छोड़कर मोटे अनाज का सेवन करना चाहिए। इनके फायदे जानकर आप आज ही अपनी डाइट में इन्हें शामिल कर लेंगे।

01 / 06
Share

गेहूं-चावल का हेल्दी विकल्प

आमतौर पर हमारे घरों में गेहूं चावल का अनाज के तौर पर किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनकी जगह हमें मोटे अनाजों का सेवन करना चाहिए। जी हां यदि आप मोटे अनाज के फायदों के बारे में जान लेंगे, तो आज ही अपनी प्लेट से अनाज को बदल लेंगे।

02 / 06
Share

कौन से मोटे अनाज खाएं

आपको बता दें कि ज्वार, बाजरा, चना, रागी, कंगनी, कोदो, कुटकी और कूटू जैसे मिलेट्स यानी मोटे अनाज आपकी हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।

03 / 06
Share

पाचन होगा दुरुस्त

मोटे अनाज आपके पाचन को दुरुस्त करने का काम करते हैं, क्योंकि इनमें फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है।

04 / 06
Share

डायबिटीज में लाभ

मोटे अनाजों का ग्लाइसेमिक इंडेक्स गेहूं-चावल की तुलना में कम होता है, जिससे ये शरीर में कार्बोहाइड्रेट्स के अवशोषण को धीमा गति से होता है। जिससे हमारा ब्लड शुगर लेवल धीरे-धीरे बढ़ता है।

05 / 06
Share

हार्ट रोगों से बचाव

बाजरा जैसे मोटे अनाज में विटामिन-बी-3 पाया जाता है, जो आपकी हार्ट हेल्थ को दुरुस्त करने का काम करता है।

06 / 06
Share

मजबूत हड्डियां

मोटे अनाज में कैल्शियम और आयरन की मात्रा भरपूर पाई जाती है, जो आपकी हड्डियों को मजबूत बनाने में काफी मदद करते हैं।