सेहत के लिए वरदान से कम नहीं है ये सूखी लकड़ी, शरीर को मिलते हैं इतने फायदे की गिनते-गिनते थक जाएंगे आप
आयुर्वेद में कई तरह की औषधियों का वर्णन देखने को मिलता है। जिसमें कुछ सामान्य रोगों के लिए तो कुछ गंभीर समस्याओं के इलाज में भी काम आती हैं। आज एक ऐसी ही औषधि के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए वरदान साबित हो सकती है।
सेहत के लिए वरदान है ये सूखी लकड़ी
आयुर्वेद के अलग-अलग ग्रंथों में कई तरह की लकड़ी नुमा औषधियों का वर्णन देखने को मिलता है। जिनसे कई तरह की बीमारियों के लिए दवाइयां तैयार की जाती हैं। ऐसी ही सेहत के लिए रामबाण एक औषधि के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। जिसका सेवन करने से आपकी सेहत को कई तरह के लाभ मिलते हैं। आइए जानते हैं कौन सी है वह लकड़ी और क्या हैं इसके फायदे...
कौन सी है यह लकड़ी?
आपको बता दें कि जिस औषधीय लकड़ी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, उसे मुलेठी कहा जाता है। इसका औषधीय नाम लिकोराइस है। इसके बहुत से हेल्थ बेनिफिट्स हैं।
मुलेठी से पाचन होगा दुरुस्त
पाचन से जुड़ी समस्याओं में मुलेठी का शानदार रिजल्ट देखने को मिलता है। इससे आपक अपच और एसिडिटी जैसी समस्याओं में तेजी से लाभ मिलता है।
मुलेठी से मेनोपॉज में लाभ
मेनोपॉज के समय महिलाओं के कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ता है। यदि इस समय आप रोजाना मुलेठी का सेवन करती हैं, तो आपको काफी लाभ मिलेगा।
मुलेठी से गले के इन्फेक्शन में लाभ
कफ, खांसी और गले से जुड़े कई तरह के इंफेक्शन को ठीक करने में मुलेठी का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद हो सकता है। इसमें मौजूद ग्लाइसीरेझिन तत्व आपको गले के इंफेक्शन से बचाता है।
मुलेठी से बनाएं ग्लोइंग स्किन
त्वचा को चमकदार और हेल्दी बनाने के लिए आप मुलेठी का पेस्ट बनाकर स्किन पर लगा सकते हैं। इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लामेटरी गुण आपकी त्वचा के लिए रामबाण हैं।
डिस्क्लेमर
यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा हुआ है। किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले एक बार हेल्थ एक्सपर्ट की राय बहुत जरूरी है।
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited