पहाड़ी फल काफल में हैं कई बीमारियों का इलाज, इतनी होती है कीमत

उत्तराखंड का फल काफल सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। काफल से कई बीमारियों का इलाज किया जाता है। अगर काफल की कीमत की बात करें तो ये कम से कम 300 रुपए किलो से अधिक का बिकता है।

01 / 06
Share

कान दर्द, डायरिया और लकवे में आता है काम

काफल के फूल का तेल कान दर्द, डायरिया और लकवे की बीमारी में उपयोग में लाया जाता है।

02 / 06
Share

काफल के पेड़ की छाल का पाउडर है रामबाण

काफल के पेड़ की छाल का पाउडर जुकाम, आंख की बीमारी और सिरदर्द में किया जाता है।

03 / 06
Share

मानसिक बीमारियों में मिलता है फायदा

काफल कई तरह के एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी डिप्रेशंट तत्वों से भरा होता है। साथ ही काफल मानसिक बीमारियों समेत कई प्रकार के रोगों के लिए काम आता है।

04 / 06
Share

पेट के कई दर्द होते हैं दूर

काफल खाने से पेट के कई तरह के दर्द दूर होते हैं, जैसे- अतिसार, अल्सर, गैस, कब्ज, एसिडीटी आदि।

05 / 06
Share

दांत दर्द में मिलता है आराम

दांत दर्द में भी काफल की छाल का उपयोग किया जाता है।

06 / 06
Share

तनाव कम करने में है काफल है फायदेमंद

ह्रदय रोग और तनाव कम करने के लिए भी काफल को कारगर माना गया है।