लौंग के साथ खाएं इस काले बीज के 2 दाने, सेहत के लिए हैं अमृत, खाने से मिलेंगे चमत्कारी फायदे

किचन में मौजूद अगर इन 2 मसालों को अगर आप सही तरीके अपनी डाइट का हिस्सा बना लें, तो कई खतरनाक बीमारियों से बच सकते हैं। इनमें शक्तिशाली औषधीय गुण होते हैं, जो बीमारियों से बचाव में मदद करते हैं।

01 / 06
Share

लौंग और काली मिर्च के फायदे

हमारे किचन में ऐसी कई चीजें मौजूद हैं जो सेहत के लिए किसी अमृत से कम नहीं हैं। अगर नियमित इनका सेवन किया जाए गंभीर रोगों को आपसे दूर रखने में मदद करती हैं। हमारे किचन में मौजूद ऐसे ही दो अद्भुत मसाले हैं लौंग और काली मिर्च। आपको बता दें कि अगर आप लौंग और काली मिर्च का साथ में सेवन करें, तो इससे इम्यूनिटी बढ़ाने से लेकर पाचन क्रिया सुधारने तक, कई चमत्कारी फायदे मिल सकते हैं। इसका सेवन करने के लिए आपको 2-2 लौंग और काली मिर्च लेनी हैं, इन्हें एक चम्मच घी में गर्म करना है और उसके बाद घी का सेवन कर लेना है। आप चाहें तो इन्हें भी चबाकर खा सकते हैं।

02 / 06
Share

​डाइजेशन बनाए स्ट्रांग

जिन लोगों की पाचन क्रिया कमजोर है ऐसे लोगों के लिए लौंग और काली मिर्च अमृत के समान हैं। इनका नियमित सेवन करने से पाचन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

03 / 06
Share

​वजन रखे कंट्रोल

लौंग और काली मिर्च का कॉम्बिनेशन शरीर के वजन को कंट्रोल रखने में मदद कर सकता है। ये मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करते हैं, जिससे वेट लॉस में मदद मिलती है।

04 / 06
Share

​बीमारियों से लड़े

ये दोनों ही मसाले एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं, जो शरीर में फ्री-रेडिकल्स को बेअसर करने में मदद करते हैं। ये हानिकारक कण हमारी कोशिकओं को नुकसान पहुंचाते हैं और कैंसर जैसे गंभीर रोगों का कारण बनते हैं।

05 / 06
Share

​छाती का बलगम निकाले

काली मिर्च और लौंग का सेवन करने के बाद गले की खराश और सूजन कम होती है। यह गले में जमा बलगम को भी खींच बाहर निकाल फेंकता है। यह काली खांसी में बहुत लाभकारी है।

06 / 06
Share

​सूजन करे दूर

दोनों ही मसालों में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जिससे यह शरीर की सूजन को दूर करने में प्रभावी हैं। शरीर की सूजन कई बीमारियों का भी कारण बनती है। ऐसे में लौंग और काली मिर्च काफी लाभकारी हो सकते हैं।