होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

चाय और पराठा साथ खाना क्यों नहीं है ठीक, जानें नाश्ते के कितनी देर बाद पी सकते हैं Tea

Health Tips in Hindi: चाय और पराठा साथ लेना बहुत टेस्टी तो लगता है लेकिन ये हेल्दी ब्रेकफास्ट ऑप्शन नहीं है। ये आपकी सेहत को खासा नुकसान पहुंचाता है। यहां जानें चाय के साथ पराटा क्यों साथ नहीं खाना चाहिए या पराठा खाने के तुरंत बाद क्यों चाय नहीं पीनी चाहिए।

चाय लवर्स चाय लवर्स
01 / 06
Share

चाय लवर्स

हम भारतीय खाने के बहुत शौकीन होते हैं और जब खाने की बात आती है तो कभी मौसम के अनुसार तो कभी स्वाद के अनुसार नया प्रयोग कर देते हैं। लेकिन स्वाद के चक्कर में कभी - कभी हम गलत चीजों को भी चुन लेते हैं जैसे कि चाय और पराठा।

एसिडिटी रिस्क एसिडिटी रिस्क
02 / 06
Share

एसिडिटी रिस्क

अगर आप भी गर्मपराठे के साथ चाय पीने का आनंद लेते हैं तो जान लें कि इससे शरीर में सूजन और एसिड बनने की समस्या हो सकती है। पराठे के साथ चाय या कॉफी पीना आपके पेट में एसिड-बेस संतुलन को नुकसान पहुंचा सकता है जिससे पेट में गैस या बदहजमी की शिकायत हो सकती है।

03 / 06
Share

एनीमिया का कारण

जिन लोगों को आयरन की कमी यानी एनीमिया है उन्हें तो भूलकर भी पराठे और चाय के सेवन नहीं करना चाहिए। एक अध्ययन के अनुसार चाय में मौजूद फेनोलिक रसायन पेट की परत में आयरन कॉम्प्लेक्स के निर्माण को बढ़ाते हैं जिससे शरीर आयरन को खाने में सोख नहीं पाता है।

04 / 06
Share

पोषक तत्व नहीं मिलते

एक अध्ययन के अनुसार पता चला है कि चाय में पाया जाने वाला टैनिन शरीर में प्रोटीन के पचने की प्रक्रिया को औसतन 38 प्रतिशत तक धीमा कर देता है। यानी चाय शरीर में प्रोटीन के अवशोषण को रोकती है।

05 / 06
Share

फिर चाय कैसे पिएं

जब भी भोजन करे उसके 45 मिनट बाद ही चाय पिएं। नाश्ते या दोपहर के भोजन के 1 घंटे बाद चाय पी सकते हैं। सबसे अच्छा तरीका है जब आप शाम को स्नैक्स के साथ एक कप चाय लें।

06 / 06
Share

फाइनल नोट

सुबह उठते ही चाय न पिएं। दिन की शुरुआत बिना चीनी वाली चाय, हर्बल चाय, शहद या नींबू की चाय या सिर्फ सादे गर्म पानी से करें।