मानसून में बढ़ जाती हैं ब्लोटिंग की समस्या, फॉलो करें ये हेल्दी टिप्स निकल जाएगी पेट में भरी हवा

मानसून में सबसे ज्यादा बीमारियां पानी के प्रदूषण से फैलती हैं। जिसका कारण बैक्टीरिया होता है। जिससे आपकी पाचन क्रिया स्लो हो जाती है और ब्लोटिंग की समस्या बढ़ जाती है। आइए जानते हैं इससे निजात पाने के लिए कुछ हेल्थ टिप्स..

01 / 07
Share

मानसून में पेट का ख्याल

मानसून के मौसम में जितना जरूरी अपनी स्किन और बालों का ध्यान रखना है। उतना ही जरूरी जरूरी आपको पेट का ख्याल रखना भी है। इस मौसम में पेट में ब्लोटिंग की समस्या काफी बढ़ जाती है। जिससे निजात पाने के लिए आपको अपनी लाइफस्टाइल में ये जरूरी टिप्स फॉलो करने चाहिए।

02 / 07
Share

आयुर्वेद में इलाज

आपकी इस समस्या का समाधान आपको आयुर्वेद में दिया जाता है। आयुर्वेद के कई ऐसे नुस्खे हैं जिन्हें फॉलो कर आप अपनी ब्लोटिंग की समस्या का समाधान कर सकते हैं।

03 / 07
Share

फूड चॉइस

आपको मानसून में अपनी फूड चॉइस का ख्याल बहुत सोच समझकर करना चाहिए। इस मौसम में आप अधिक मीठे-नमकीन, और तले हुए खाने से परहेज करें। इसकी जगह आप हल्के और सुपाच्य भोजन को डाइट का हिस्सा बनाएं।

04 / 07
Share

हेल्दी ड्रिंक

बारिश में हमारा पाचन स्लो हो जाता है, जिसे बढ़ाने के लिए आपको कुछ हेल्दी ड्रिंक जैसे अदरक की चाय, जीरा चाय, दालचीनी की चाय आदि हर्बल ड्रिंक डेली पीने चाहिए।

05 / 07
Share

साफ सफाई का ख्याल

आपको बारिश के मौसम में अपना ख्याल रखने के लिए जरूरी है कि आप अपने आसपास साफ सफाई का ख्याल जरूर रखें। क्योंकि इस समय वातावरण में बैक्टीरिया का खतरा बढ़ जाता है।

06 / 07
Share

खानपान की सावधानी

आपको इस मौसम में पेट संबंधी समस्याओं से बचने के लिए पानी को उबालकर ही पीना चाहिए। जिससे पानी जनित रोगों से बचा जा सकता है।

07 / 07
Share

लाइफस्टाइल चेंजेस

​आयुर्वेद के अनुसार मानसून में हमें दिन के दौरान थोड़ी देर जरूर सोना चाहिए। क्योंकि इस समय हमारा मेटाबॉलिज्म और पाचन दोनों ही स्लो हो जाते हैं।