सूखे शरीर पर मांस चढ़ा देंगे ये 5 फल, जिम जाने और डंबल उठाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

Fruits for Weight Gain: दुबलेपन से परेशान हैं और वेट गेन करने के लिए कोई उपाय तलाश रहे हैं, तो आज हम आपको 5 ऐसे फल बताने जा रहे हैं, तो आपको वेट गेनिंग में काफी मदद कर सकते हैं।

01 / 06
Share

वेट गेन का हेल्दी ऑप्शन

कुछ लोग अपने बढ़े हुए वजन से परेशान हैं, तो वहीं कुछ लोग अपने दुबलेपन से परेशान हैं। वेट लॉस के लिए उपाय तो आपको भरपूर मात्रा में देखने को मिल जाएंगे लेकिन वेट गेन के हेल्दी ऑप्शन आपको काफी मुश्किल से देखने को मिलते हैं। यदि आप वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको अपनी डाइट में ये 5 फल जरूर शामिल करने चाहिए।

02 / 06
Share

केला

बात जब वजन बढ़ाने की हो तो केला एक शानदार फल साबित होता है। जी हां केला का सेवन दूध के साथ रोजाना करने आपका वजन तेजी से बढ़ना शुरू हो जाता है।

03 / 06
Share

आम

फलों का राजा आम आपकी वजन बढ़ाने में काफी मदद करता है। क्योंकि इसमें कैलोरी भरपूर मात्रा में पाई जाती हैं। आम आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है जिससे आपको वेट गेन में मदद मिलती है।

04 / 06
Share

खुबानी

खुबानी या एप्रीकॉट वेट गेन के लिए कारगर फलों में सबसे ऊपर आता है। यह ताजा या सूखा दोनों तरह से खाने में इस्तेमाल किया जा सकता है। खुबानी को आप हेल्दी स्नैक्स के तौर पर डाइट में शामिल कर सकते हैं।

05 / 06
Share

चीकू

मीठा और छोटा सा ये फल आपकी सेहत के लिए रामबाण साबित होता है। यदि आप वेट गेन करना चाहते हैं, तो आपको चीकू को डाइट में शामिल करना चाहिए।

06 / 06
Share

पपीता

रोजाना पपीता खाने से आपके सूखे शरीर में मांस चढ़ने लगता है। दरअसल पपीता में मौजूद फाइबर की मात्रा आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करती है, जिससे आपको वेट गेन में काफी मदद मिलती है।