त्वचा से मिलता है दिल की बीमारियों का संकेत, दानों और खुजली को न करें नजरअंदाज, ऐसे नाखून भी देते हैं चेतावनी

Heart Problem Signs and Symptoms On Skin: दिल की बीमारी के बारे में कहा जाता है कि ये चुपके आकर अटैक करती है। जबकि हेल्थ एक्सपर्ट ऐसा नहीं मानते। आपको हार्ट प्रॉब्लम हो रही है, इसके संकेत आपको कई तरीके से दिखने लगते हैं। त्वचा पर भी दिल के बीमार होने के इशारे मिलते हैं। जानें विस्तार से।

छोटे दाने
01 / 05

छोटे दाने

त्वचा पर छोटे दाने निकलने को हम गंभीरता से नहीं लेते। लेकिन ये दिल के बीमार होने का संकेत होते हैं। ऐसा तब होता है जब शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बहुत बढ़ जाता है।

नीले निशान
02 / 05

नीले निशान

त्वचा पर नीले निशान भी दिल की बीमारी का संकेत होते हैं। जब त्वचा पर कहीं खून जमने लगता है तो इस तरह की रंगत उभरने लगती है।

उंगलियों में हल्का उभार
03 / 05

उंगलियों में हल्का उभार

अगर आपके हाथ या पैरों की उंगलियों में उभार नजर आ रहे हैं तो ये दिल में इंफेक्शन के संकेत हो सकते हैं। मेडिकल की भाषा में इस स्थिति को इंफेक्टिव एंडोकार्डाइटिस कहा जाता है।

नाखून नीचे जाना
04 / 05

नाखून नीचे जाना

अगर आपकी उंगलियों के नाखून अचानक से नीचे की तरफ झुकते नजर आएं तो ये दिल या फेफड़ों से जुड़ी गंभीर बीमारी का संकेत होते हैं।

आंखों पर पीले धब्बे
05 / 05

आंखों पर पीले धब्बे

अगर आंखों पर पीले धब्बे या उभार दिख रहे हैं तो ये दिल की गंभीर बीमारी का संकेत हैं। आप सावधान हो जाएं कि क्योंकि ये सीधा इशारा शरीर में कोलेस्ट्रॉल स्तर के बढ़ने का होते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited