त्वचा से मिलता है दिल की बीमारियों का संकेत, दानों और खुजली को न करें नजरअंदाज, ऐसे नाखून भी देते हैं चेतावनी
Heart Problem Signs and Symptoms On Skin: दिल की बीमारी के बारे में कहा जाता है कि ये चुपके आकर अटैक करती है। जबकि हेल्थ एक्सपर्ट ऐसा नहीं मानते। आपको हार्ट प्रॉब्लम हो रही है, इसके संकेत आपको कई तरीके से दिखने लगते हैं। त्वचा पर भी दिल के बीमार होने के इशारे मिलते हैं। जानें विस्तार से।
छोटे दाने
त्वचा पर छोटे दाने निकलने को हम गंभीरता से नहीं लेते। लेकिन ये दिल के बीमार होने का संकेत होते हैं। ऐसा तब होता है जब शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बहुत बढ़ जाता है।
नीले निशान
त्वचा पर नीले निशान भी दिल की बीमारी का संकेत होते हैं। जब त्वचा पर कहीं खून जमने लगता है तो इस तरह की रंगत उभरने लगती है।
उंगलियों में हल्का उभार
अगर आपके हाथ या पैरों की उंगलियों में उभार नजर आ रहे हैं तो ये दिल में इंफेक्शन के संकेत हो सकते हैं। मेडिकल की भाषा में इस स्थिति को इंफेक्टिव एंडोकार्डाइटिस कहा जाता है।
नाखून नीचे जाना
अगर आपकी उंगलियों के नाखून अचानक से नीचे की तरफ झुकते नजर आएं तो ये दिल या फेफड़ों से जुड़ी गंभीर बीमारी का संकेत होते हैं।
आंखों पर पीले धब्बे
अगर आंखों पर पीले धब्बे या उभार दिख रहे हैं तो ये दिल की गंभीर बीमारी का संकेत हैं। आप सावधान हो जाएं कि क्योंकि ये सीधा इशारा शरीर में कोलेस्ट्रॉल स्तर के बढ़ने का होते हैं।
IND vs AUS: टीम इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की मजबूत प्लेइंग-11
अरावली की वादियों का उठाएं लुत्फ, पर्यटकों से गुलजार हुआ माउंट आबू
क्या होता है MBBS का फुल फॉर्म? जानें कैसे मिलता है इस कोर्स में एडमिशन
Trump Biden AI Photos: ट्रंप और बाइडेन का याराना, AI फोटो में दोनों लगे दीवाना-मस्ताना
2035 तक ये होंगी दुनिया की टॉप 10 सबसे बड़ी इकोनॉमी, किस नंबर पर होंगे भारत, अमेरिका, चीन और ब्रिटेन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited