नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
अजय देवगन की बेटी निसा देवगन को कल रात पार्टी से निकलते हुए स्पॉट हुई। इस मौके पर उनके साथ ऑरी भी नजर आए, निसा ने पिंक सूट पहना हुआ था जिसमें वह बेहद सुंदर लग रही थी। हालांकि उनकी इस वीडियो को लोग बहुत ट्रोल कर रहे हैं।
निसा देवगन निकली पार्टी से बाहर
अजय देवगन की बेटी निसा देवगन को पार्टी करना बहुत पसंद है। वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ पार्टी में जाती रहती है। कल रात निसा को ऑरी के साथ किसी इवेंट से बाहर आते हुए देखा गया। ड्रेस देखकर पता चल रहा था कि कोई संगीत नाइट पार्टी रही होगी। जैसे ही निसा बाहर आई उनके चेहरे पर थकान साफ नजर आ रही थी। वह नींद के नशे में लग रही थी।
पार्टी से निकलती दिखी निसा देवगन
अजय देवगन की बेटी निसा देवगन को पार्टी से बाहर निकलते हुए देखा गया । कल रात वह किसी फ़ंक्शन की दौरान जल्दबाजी में निकलकर अपनी गाड़ी की तरफ आती दिखाई दी।
ऑरी के साथ आई बाहर
निसा देवगन पार्टी में ऑरी के साथ आती नजर आई। ऑरी और निसा एक साथ पार्टी से बाहर आ रहे थे। दोनों साथ में ही घर की तरफ भी गए।
नींद में लग रही थी निसा
निसा के चेहरे पर जैसे ही लाइट पड़ी वह नींद के नशे में नजर आई। उनकी आंखें बार-बार बंद हो रही थी और वह काफी थकी हुई भी दिखाई दी।
बेहद सुंदर लग रही थी निसा
निसा देवगन ने पार्टी के लिए लाइट पिंक सूट पहना था । शरारा वाले इस सूट में हसीना बेहद सुंदर लग रही थी। उन्होंने लुक पूरा करने के लिए बोल्ड मेकअप चुना था।
ऑरी ने बैठाया गाड़ी में
निसा के साथ ऑरी भी पार्टी से बाहर निकले वहीं इन दोनों के साथ एक और लड़का नजर आ रहा था। ये तीनों गाड़ी में बैठकर घर की ओर चल पड़े थे।
ट्रोल हो रही है निसा
निसा की ये वीडियो बहुत ट्रोल हो रही है। कुछ लोगों का कहना है कि वह नशे में लग रही है। वहीं अन्य लोगों का कहना है कि उसने पहली बार अच्छे कपड़े पहने है।
चर्चा में बनी रहती है निसा देवगन
अजय देवगन की बेटी निसा देवगन अक्सर चर्चा में बनी रहती है। कभी पार्टी के बाहर तो कभी उन्हें क्लब में स्पॉट किया जाता है। निसा को देखकर लगता है वह एक पार्टी एनिमल हैं।
संतरा नींबू नहीं ये 5 चीजें हैं विटामिन सी का असली सरताज, इम्यूनिटी बढ़ाने से तेजी से वेट लॉस करने वालों के लिए हैं वरदान
शाम होते ही मीलों दूर तक फैल जाता है सन्नाटा, भारत का सबसे खतरनाक किला, हिम्मत हो तो ही जाना घूमने
Darshan Raval ने सात जन्मों के लिए थामा हमसफ़र का हाथ, राम-सिया सी जोड़ी की नजर उतार रहे फैंस
बड़े-बड़े सूरमा हार मान गए मगर 0045 नहीं दिखा, क्या आपमें है खोजने का दम
ये हैं दुनिया की 5 सबसे कठिन भाषाएं, बोलने में लड़खड़ा जाती है जुबान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited