​नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस​

​अजय देवगन की बेटी निसा देवगन को कल रात पार्टी से निकलते हुए स्पॉट हुई। इस मौके पर उनके साथ ऑरी भी नजर आए, निसा ने पिंक सूट पहना हुआ था जिसमें वह बेहद सुंदर लग रही थी। हालांकि उनकी इस वीडियो को लोग बहुत ट्रोल कर रहे हैं।

01 / 08
Share

निसा देवगन निकली पार्टी से बाहर

अजय देवगन की बेटी निसा देवगन को पार्टी करना बहुत पसंद है। वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ पार्टी में जाती रहती है। कल रात निसा को ऑरी के साथ किसी इवेंट से बाहर आते हुए देखा गया। ड्रेस देखकर पता चल रहा था कि कोई संगीत नाइट पार्टी रही होगी। जैसे ही निसा बाहर आई उनके चेहरे पर थकान साफ नजर आ रही थी। वह नींद के नशे में लग रही थी।

02 / 08
Share

पार्टी से निकलती दिखी निसा देवगन

अजय देवगन की बेटी निसा देवगन को पार्टी से बाहर निकलते हुए देखा गया । कल रात वह किसी फ़ंक्शन की दौरान जल्दबाजी में निकलकर अपनी गाड़ी की तरफ आती दिखाई दी।

03 / 08
Share

ऑरी के साथ आई बाहर

निसा देवगन पार्टी में ऑरी के साथ आती नजर आई। ऑरी और निसा एक साथ पार्टी से बाहर आ रहे थे। दोनों साथ में ही घर की तरफ भी गए।

04 / 08
Share

नींद में लग रही थी निसा

निसा के चेहरे पर जैसे ही लाइट पड़ी वह नींद के नशे में नजर आई। उनकी आंखें बार-बार बंद हो रही थी और वह काफी थकी हुई भी दिखाई दी।

05 / 08
Share

बेहद सुंदर लग रही थी निसा

निसा देवगन ने पार्टी के लिए लाइट पिंक सूट पहना था । शरारा वाले इस सूट में हसीना बेहद सुंदर लग रही थी। उन्होंने लुक पूरा करने के लिए बोल्ड मेकअप चुना था।

06 / 08
Share

ऑरी ने बैठाया गाड़ी में

निसा के साथ ऑरी भी पार्टी से बाहर निकले वहीं इन दोनों के साथ एक और लड़का नजर आ रहा था। ये तीनों गाड़ी में बैठकर घर की ओर चल पड़े थे।

07 / 08
Share

ट्रोल हो रही है निसा

निसा की ये वीडियो बहुत ट्रोल हो रही है। कुछ लोगों का कहना है कि वह नशे में लग रही है। वहीं अन्य लोगों का कहना है कि उसने पहली बार अच्छे कपड़े पहने है।

08 / 08
Share

चर्चा में बनी रहती है निसा देवगन

अजय देवगन की बेटी निसा देवगन अक्सर चर्चा में बनी रहती है। कभी पार्टी के बाहर तो कभी उन्हें क्लब में स्पॉट किया जाता है। निसा को देखकर लगता है वह एक पार्टी एनिमल हैं।