यूरिक एसिड का दुश्मन है ये काले रंग का छोटा सा मसाला, यूरिन के साथ बाहर निकाल देगा सारी गंदगी
Home Remedies For Uric Acid: यूरिक एसिड कम करना हमारे लिए एक बेहद चुनौतीपूर्ण काम है, जिसके लिए हम कितनी तरह की दवाओं का इस्तेमाल करते हैं। आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं जो आपके यूरिक एसिड को शरीर से खींचकर बाहर कर सकता है।
क्यों बढ़ता है यूरिक एसिड?
लगातार खराब होता खानपान और बदलती लाइफस्टाइल ये दो मुख्य कारण हैं जो शरीर में बढ़ने वाले यूरिक एसिड की वजह बन रहे हैं। जिसके कारण हमारे शरीर में जॉइंट पेन जैसी गंभीर समस्या पैदा हो जाती है। यूरिक एक अपशिष्ट पदार्थ है जिसे हमारा शरीर यूरिन के रास्ते बाहर निकाल देता है।
क्या है यूरिक एसिड का नॉर्मल लेवल?
शरीर में जमा यूरिक एसिड एक अपशिष्ट पदार्थ है। जो पुरुषों में 2.7-7.0 मिलीग्राम/डेसीलीटर और महिलाओं में 1.5-6.0 मिलीग्राम/डेसीलीटर से अधिक नहीं होना चाहिए।
किडनी करती है फिल्टर
हमारे शरीर में यूरिक एसिड को फिल्टर करके यूरिन के रास्ते बाहर निकालने का काम किडनी द्वारा किया जाता है। लेकिन किडनी की हालत खराब होने पर यह जॉइंट में जमा होने लगता है।
जॉइंट पेन की वजह
जोड़ों में जमा यूरिक एसिड के क्रिस्टल हमारे जॉइंट पेन की बड़ी वजह बन जाते हैं। इसके साथ ही यूरिक एसिड का बढ़ना गठिया और किडनी संबंधी रोगों का भी कारण बनाता है।
यह घरेलू उपाय करेगा लाभ
बढ़े हुए यूरिक एसिड को कम करने के लिए आपको इस घरेलू उपाय को फॉलो करना चाहिए। आइए जानते हैं कि क्या है वह उपाय..
काली मिर्च का प्रयोग
शरीर में यूरिक एसिड का लेवल कम करने के लिए आपको काली मिर्च का इस्तेमाल करना चाहिए। काली मिर्च में पाया जाने वाला तत्व 'पिपेरिन' आपकी इस समस्या को हल कर सकता है।
कैसे करें सेवन?
यूरिक एसिड के लिए काली मिर्च का सेवन आप इसका काढ़ा बनाकर या शहद के साथ मिक्स करके खा सकते हैं।
कितनी मात्रा में करें सेवन
काली मिर्च का सेवन आपको 4-5 मिर्च से ज्यादा एक बार में नहीं करना है। या आपको एक चुटकी काली मिर्च का पाउडर ही एक बार में इस्तेमाल करें।
पतली कमर के लिए गेहूं छोड़ इस आटे की रोटी खाती हैं विराट कोहली की पत्नी, इन चीजों को देख दूर से ही जोड़ लेती हैं हाथ
Banarasi Barbie बनीं आलिया भट्ट की ननद.. रणबीर की सगी बहन होने का इतना है गुरुर, रैम्प लुक देख आपके भी उड़ेंगे होश
सुनील शेट्टी की जवानी बनाए रखती है ये देसी चीज, 63 के होकर दिखते हैं 33 जैसे जवां, ऐसा रुटीन फॉलो करके बनाई फौलादी बॉडी
एकनाथ शिंदे या फडणवीस कौन ज्यादा पढ़ा लिखा, जानें दोनों की डिग्रियां
मां बनने से पहले Kartik Aryan की को-स्टार Sonnalli Seygall ने कराया फोटोशूट, टाइट ड्रेस में दिखाया बेबी बंप
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited