सर्दी में गले की खराश ने कर दी है बोलती बंद! तो जरूर अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, चुटकियों में खुलेगा गला

सर्दी के सीजन में वायरल इंफेक्शन से गले में खराश और इंफेक्शन की समस्या काफी बढ़ जाती है। जिससे निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। आज हम आपको इसके लिए कुछ कारगर घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं।

01 / 06
Share

गले के लिए घरेलू नुस्खे

सर्दियों का मौसम अपने साथ सर्दी-खांसी और गले की खराश जैसी समस्याएं जरूर लेकर आता है। क्योंकि इस मौसम में आपको वायरल संक्रमण का खतरा काफी ज्यादा होता है। इसलिए जरूरी है कि आप कुछ घरेलू नुस्खों को फॉलो करें। जिससे गले के संक्रमण से जल्द निजात पाई जा सके।

02 / 06
Share

गरारे करें

गले के संक्रमण से राहत पाने का सबसे तेज और आसान उपाय नमक के पानी से गरारे करना है। इसके लिए आप 1 गिलास गर्म पानी में 1 चम्मच से सेंधा नमक मिलाकर गरारे करें।

03 / 06
Share

गर्म पानी पिएं

गले के इन्फेक्शन और खराश से जल्द छुटकारा पाने के लिए आपको दिन भर गर्म पानी सिप करके पीना चाहिए। जी हां ठंडा पानी गले के संक्रमण को बढ़ा सकता है।

04 / 06
Share

शहद का इस्तेमाल

गले के इंफेक्शन से बचाने के लिए शहद भी एक कारगर घरेलू उपाय है। इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण आपके गले के संक्रमण को दूर करने में मदद करते हैं। जिससे खराश और गले के दर्द में आराम मिलता है।

05 / 06
Share

हल्दी वाला दूध

हल्दी एक कारगर एंटीबायोटिक और एंटीसेप्टिक औषधि है। जिसका सेवन आप रात में सोने से पहले दूध के साथ मिक्स करके कर सकते हैं। गर्म दूध में 1 चम्मच हल्दी मिलाकर पीने से आपको गले के संक्रमण में लाभ मिलता है।

06 / 06
Share

अदरक की चाय

चाय का स्वाद बढ़ाने वाला अदरक आपके गले के इन्फेक्शन को जल्दी ठीक करने में मदद कर सकता है। अदरक में मौजूद तत्व जिंजरॉल संक्रमण से लड़ने में आपकी मदद करता है।