थायराइड की समस्या का पक्का इलाज हैं ये 5 घरेलू नुस्खे, पहले ही दिन से ही दिखने लगता हैं असर

Home Remedies for Thyroid: थायराइड से पीड़ित व्यक्ति को इन दो तरह की समस्याओं में से किसी एक से परेशान होना पड़ता है, जिसमें पहला है हाइपोथायरायडिज्म और दूसरा हाइपरथायरायडिज्म। यदि आप किसी भी तरह के थायराइड से परेशान हैं, तो आज हम आपको इसके लिए कुछ कारगर घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं।

क्या होता है थायराइड
01 / 06

क्या होता है थायराइड?

थायराइड एक ऐसा रोग है जिसमें आपके गले में मौजूद थायराइड ग्रंथि अपना काम ठीक से नहीं कर पाती है। जब यह ग्रंथि हार्मोन को पर्याप्त मात्रा में नहीं बना पाती है, तो इसे हाइपोथायरायडिज्म कहा जाता है। वहीं जब हार्मोन ज्यादा मात्रा में बनने लगता है, तो इसे हाइपरथायरायडिज्म कहा जाता है। आज हम आपको इन दोनों ही कंडीशन से बचाव के लिए कुछ कारगर घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं।और पढ़ें

नारियल तेल
02 / 06

नारियल तेल

थायराइड से पीड़ित व्यक्ति को नारियल तेल का इस्तेमाल खाने में करना चाहिए। नारियल तेल में मौजूद फैटी एसिड आपकी थायराइड ग्रंथि के लिए बेहतर होते हैं।

सेब का सिरका
03 / 06

सेब का सिरका

हमारे हार्मोनल संतुलन में सेब का सिरका काफी कारगर साबित होता है। यह आपके शरीर के मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करके वेट लॉस में भी मदद करता है।

अदरक
04 / 06

अदरक

थायराइड कंट्रोल के लिए अदरक का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है। इसमें मौजूद पोटेशियम और मैग्नीशियम आपके थायराइड की सूजन को खत्म करने का काम करते हैं।

मुलेठी
05 / 06

मुलेठी

गले संबंधित इंफेक्शन में अक्सर मुलेठी का इस्तेमाल सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि थायराइड से बचाव के लिए भी मुलेठी वरदान साबित हो सकती है। इसका आप काढ़ा बनाकर सेवन कर सकते हैं।

विटामिन-डी
06 / 06

विटामिन-डी

विटामिन-डी की कमी भी आपको थायराइड का मरीज बना सकती है। इसके लिए जरूरी है कि आप रोज सुबह कम से कम 15 मिनट धूप जरूर लें। और कैल्शियम रिच डाइट को फॉलो करें।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited