बालों को सफेद होने से ऐसे बचाएं, आज ही अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

आज के समय में लोगों के कम उम्र में बाल सफेद हो रहे हैं। लोग बाल सफेद होने की समस्या से काफी ज्यादा परेशान हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ हेल्दी रूटीन बताएंगे, जिनकी मदद से अब आप आसानी से अपने काले बालों को सफेद होने से रोक पाएंगे।

01 / 05
Share

​नींबू का रस और बादाम का तेल

बादाम का तेल और नींबू का रस को मिलाकर बालों में लगाने से आपके काले बाल जल्दी सफेद नहीं होते हैं।

02 / 05
Share

​आंवला और मेथी

आंवला और मेथी की मदद से आप सफेद बालों को फिर से काला कर सकते हैं।

03 / 05
Share

​ब्लैक टी

ब्लैक टी से आप अपने सफेद बालों को काला कर सकते हैं। दरअसल ब्लैक टी में कैफीन होता है,जो एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। बालों को ब्लैक टी से धोने से आपके सफेद बाल काले हो जाएंगे।और पढ़ें

04 / 05
Share

करी पत्ता और ऑयल

करी पत्ता और ऑयल बालों को सफेद होने से रोकते हैं। साथ ही ये बालों के झड़ने से भी रोकता है।

05 / 05
Share

प्याज का रस

प्याज का रस बालों को सफेद होने सेबचाता है। साथ ही प्याज के रस में बालों को तेजी से बढ़ाने के गुण भी होते हैंय़और पढ़ें