जोड़ों में जमे यूरिक एसिड को चुटकियों में पिघला देंगे ये घरेलू नुस्खे, झट से दूर होगा घुटनों का दर्द

जिन लोगों को हाई यूरिक एसिड की समस्या है, उनके लिए कुछ घरेलू नुस्खे बहुत कारगर साबित हो सकते हैं। घर में रखी कुछ चीजों की मदद से आसानी से रक्त से प्यूरीन को कम करके बाहर निकाला जा सकता है। ये आपकी जोड़ों के दर्द से राहत पाने में भी मदद कर सकते हैं। यहां जानें इनके बारे में...

01 / 07
Share

​हाई यूरिक एसिड

हाई यूरिक एसिड एक ऐसी स्थिति है, जिसमें लोगों के जोड़ों में प्यूरिन जमा होने लगता है और क्रिस्टल बनने लगते हैं। जिसकी वजह से जोड़ों में भी दर्द होने लगता है। यह एक गंभीर स्थिति है, जो लंबे समय में गठिया का कारण बन सकती है। अच्छी बात यह है कि कुछ घरेलू नुस्खे नसों में यूरीक एसिड को जमने से रोकने में बहुत मददगार साबित हो सकते हैं। इनकी मदद से प्यूरीन को शरीर से बाहर निकालने और जोड़ों में जमने से रोकने में भी मदद मिलेगी।और पढ़ें

02 / 07
Share

क्रेनबेरी जूस

शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर यह जूस जोड़ों के दर्द के लिए बहुत लाभकारी होता है। यह यूरिक एसिड को पेशाब के रास्ते बाहर निकाल फेंकता है। रोज एक कप क्रेनबेरी जूस पीने से बहुत फायदा मिलेगा। और पढ़ें

03 / 07
Share

चेरी खाएं

हाई यूरिक एसिड के मरीजों के लिए चेरी का सेवन बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। रोज एक कप चेरी खाने या इनका जूस पीने से जोड़ों के दर्द में भी आराम मिलेगा। और पढ़ें

04 / 07
Share

2

05 / 07
Share

​अजवाइन

खून में जमा गंदगी और प्यूरीन को खींचर बाहर निकालने में यह मसाला बहुत कारगर है। आप दिन में 1-2 बार अजवाइन की चाय का सेवन कर सकते हैं, इससे यूरीक कम करने में मदद मिलेगी।और पढ़ें

06 / 07
Share

​फाइबर से भरपूर फूड

ऐसे फूड का सेवन बढ़ा दें जिनमें फाइबर की मात्रा भरपूर होती है जैसे फल और सब्जियां। खासकर, केला यूरीक एसिड को कम करने में बहुत कारगर है।और पढ़ें

07 / 07
Share

नींबू

आमतौर पर हाई यूरिक एसिड में खट्टी चीजें खाने से मना किया जाता है, लेकिन नींबू में साइट्रिक एसिड होता है। साथ ही विटामिन सी भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो इसे यूरीक एसिड के मरीजों के लिए आदर्श बनाते हैं। नियमित नींबू पानी पीने से बहुत लाभ मिलेगा। और पढ़ें