पथरी को जिंदगी भर दूर रखती हैं ये देसी चीज, शरीर से टुकड़े-टुकड़े होकर बाहर होगी किडनी स्टोन

how to Remove kidney Stone At Home: किडनी स्टोन से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह तरह के उपाय करते हैं। जिससे राहत न मिलने पर सर्जरी कराना ही एकमात्र विकल्प बचता है। यदि आप किडनी स्टोन से बचाव करना चाहते हैं तो हम आपको इसका एक असरदार घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं।

01 / 06
Share

किडनी स्टोन का घरेलू इलाज

किडनी स्टोन की समस्या काफी गंभीर होती है, क्योंकि इसमें होने वाला दर्द आपको काफी परेशान कर सकता है। यदि आप किडनी में स्टोन से परेशान हैं और इससे निजात पाने का घरेलू उपाय तलाश रहे हैं, तो आइए जानते हैं किडनी में पथरी का घरेलू इलाज...

02 / 06
Share

क्यों बनती है किडनी में पथरी?

किडनी स्टोन को नेफ्रोलिथियासिस या यूरोलिथियासिस भी कहा जाता है। यह मिनरल्स और साल्ट्स से बनी एक कठोर चीज होती है। किडनी स्टोन बनने का मुख्य कारण खराब खानपान, वजन का बढ़ना, मेडिकल स्थिति और कुछ सप्लीमेंट्स-दवाएं हो सकती हैं।

03 / 06
Share

किडनी स्टोन का घरेलू इलाज

किडनी स्टोन को निकालने के लिए डॉक्टर्स सर्जरी की सलाह नहीं देते हैं, लेकिन कुछ घरेलू नुस्खों के माध्यम से किडनी स्टोन को बाहर निकालने की कोशिश की जा सकती है।

04 / 06
Share

कुलथी की दाल

कुलथी की दाल में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। यही कारण है कि गुर्दे में बनने वाली पथरी के क्रिस्टलीकरण प्रक्रिया को कुलथी की दाल कम करने और उन्हें बढ़ने से रोकने में असरदार हो सकती है।

05 / 06
Share

कैसे करें सेवन?

आप 2 से 3 चम्मच कुलथी की दाल लें और इसे रातभर पानी में भिगोकर छोड़ दें। इसके बाद सुबह इस दाल को चबाकर खा लें और पानी को पी लें।

06 / 06
Share

डिस्क्लेमर

यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर है। इसे एक्सपर्ट की राय समझने की गलती कभी न करें। किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले या किसी तरह का नुस्खा ट्राई करने से पहले हेल्थ एक्सपर्ट की राय जरूर लें।