82 साल की उम्र में भी कैसे जवान बने हुए हैं अमिताभ बच्चन, रोज सुबह चबाते हैं इस पेड़ की पत्ती
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की कमाल की फिटनेस का कायल आज भला कौन नहीं है। 82 साल की उम्र में वह गजब के फिट दिखाई देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी फिटनेस का राज क्या है? आइए जानते हैं अमिताभ बच्चन की फिटनेस के बारे में...
अमिताभ बच्चन की शानदार फिटनेस
बॉलीवुड के शहंशाह और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भला कौन नहीं जानता है। बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी उनकी एक्टिंग के फैन हैं। अपनी एक्टिंग से लोगों का दशकों से मनोरंजन करने वाले अमिताभ बच्चन आज भी गजब के फिट बने हुए हैं। आइए जानते हैं अमिताभ बच्चन की सेहत का राज क्या है?
अमिताभ बच्चन की उम्र क्या है?
अपने शानदार अभिनय के लिए एक अलग पहचान रखने वाले अमिताभ बच्चन अपनी उम्र के 82 साल पूरे कर चुके हैं। लेकिन उनकी फिटनेस देख आप उम्र का अंदाजा नहीं लगा पाते हैं।
खास है डाइट प्लान
अमिताभ बच्चन ने अपना डाइट प्लान लोगों के साथ शेयर किया है। सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक ब्लॉग शेयर करते हुए अमिताभ ने अपने डेली डाइट प्लान के बारे में लोगों को बताया है।
सेहत का राज
अमिताभ बच्चन ने बताया कि वह अपने दिन की शुरुआत तुलसी के पत्ते चबाकर करते हैं। रोज सुबह 4-5 पत्ते चबाकर खाना उन्हें फिट रहने में काफी मदद करता है।
ऐसा है नाश्ता
अमिताभ ने बताया कि वह अपने नाश्ते में कुछ हेल्दी चीजें जैसे दलिया, आंवला जूस और ड्राई फ्रूट्स का सेवन जरूर करते हैं। हेल्दी रहने के लिए उनकी ये डाइट काफी महत्वपूर्ण साबित होती है।
इन चीजों से बनाई दूरी
82 साल के अमिताभ बच्चन ने चावल, चीनी और अल्कोहल जैसी चीजों से पूरी तरह दूरी बना ली है। इसके साथ ही उन्होंने नॉनवेज खाना भी पूरी तरह बंद कर दिया है।
अंदर से ऐसा दिखता है वामिका-अकाय का अलीबाग वाला घर, पापा विराट ने खरीदा था इतने करोड़ का महल, बेडरूम-पूल से ही टपकती है रईसी
फटा हुआ ढोल बना वरुण धवन-अर्जुन कपूर समेत इन एक्टर्स का करियर, बड़े-बड़े डायरेक्टर के भी छूटे पसीने
Top 7 TV Gossips: अभिरा का हीरो बन YRKKH में कदम रखेगा ये हैंडसम हंक, ईशा सिंह को चाहत पांडे ने कहा 'घटिया'
काली-घनी जुल्फें लहराती हैं जया किशोरी, शैम्पू नहीं इस देसी चीज से धोती हैं बाल, गजब है लंबे बालों का राज
विमेंस ODI में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली छह भारतीय बैटर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited