महंगे सप्लीमेंट नहीं ये देसी चीज खाकर जया किशोरी ने किया था वेट लॉस, 15 दिन में दिखा था Jaya Kishori का नया अवतार

मशहूर कथा वाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने अपना वेट लॉस करने के लिए किसी महंगे सप्लीमेंट का इस्तेमाल नहीं किया। बल्कि उन्होंने अपनी डाइट में एक देसी चीज को शामिल किया था। आइए जानते हैं उनका वेट लॉस सीक्रेट...

कौन हैं जया किशोरी
01 / 07

कौन हैं जया किशोरी?

मशहूर कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी की भला आज कौन नहीं जानता है। कथा के अलावा उनकी खूबसूरती और फिटनेस का हर कोई दिवाना है। उनके चेहरे की तेजस्वी चमक हर किसी के मन को मोह लेती है। अपनी कथा और भजन के शानदार प्रस्तुति से जया किशोरी को न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली है।और पढ़ें

बढ़ गया था वजन
02 / 07

बढ़ गया था वजन

आज आपको स्लिम फिट दिखने वाली जया किशोरी का वजन पहले काफी बढ़ गया था। इस बात का खुलासा उन्होंने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में किया।

15 दिन में किया वेट लॉस
03 / 07

15 दिन में किया वेट लॉस

इंटरव्यू में बात करते हुए जया किशोरी ने बताया कि उन्होंने मात्र 15 दिन के अंदर अपने बढ़े हुए वजन को कंट्रोल में कर दिया था।

कैसे किया वेट लॉस
04 / 07

कैसे किया वेट लॉस

जया किशोरी ने बताया कि उन्होंने इसके लिए क्रैश डाइट को फॉलो किया, लेकिन कुछ दिन में ही उन्हें समझ आ गया कि यह उनकी सेहत के लिए अच्छा नहीं है।

इस आटे की खाई रोटी
05 / 07

इस आटे की खाई रोटी

जया किशोरी ने वेट लॉस के दौरान गेहूं का आटा छोड़ बाजरे के आटे से बनी रोटियां खाई थी। जिससे उन्हें वेट लॉस में काफी मदद मिली।

एक्सरसाइज भी भरपूर
06 / 07

एक्सरसाइज भी भरपूर

इसके अलावा जया किशोरी भरपूर एक्सरसाइज पर भी ध्यान देती थीं, जिसमें वह कुछ घंटे योग और एक्सरसाइज को जरूर देती थीं।

क्रैश डाइट का नुकसान
07 / 07

क्रैश डाइट का नुकसान

जया किशोरी बताती हैं कि क्रैश डाइट फॉलो करके उनका वजन तो काफी तेजी से कम हो गया लेकिन इससे उनकी हेल्थ को काफी नुकसान झेलना पड़ा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited