महंगे सप्लीमेंट नहीं ये देसी चीज खाकर जया किशोरी ने किया था वेट लॉस, 15 दिन में दिखा था Jaya Kishori का नया अवतार

मशहूर कथा वाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने अपना वेट लॉस करने के लिए किसी महंगे सप्लीमेंट का इस्तेमाल नहीं किया। बल्कि उन्होंने अपनी डाइट में एक देसी चीज को शामिल किया था। आइए जानते हैं उनका वेट लॉस सीक्रेट...

01 / 07
Share

कौन हैं जया किशोरी?

मशहूर कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी की भला आज कौन नहीं जानता है। कथा के अलावा उनकी खूबसूरती और फिटनेस का हर कोई दिवाना है। उनके चेहरे की तेजस्वी चमक हर किसी के मन को मोह लेती है। अपनी कथा और भजन के शानदार प्रस्तुति से जया किशोरी को न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली है।

02 / 07
Share

बढ़ गया था वजन

आज आपको स्लिम फिट दिखने वाली जया किशोरी का वजन पहले काफी बढ़ गया था। इस बात का खुलासा उन्होंने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में किया।

03 / 07
Share

15 दिन में किया वेट लॉस

इंटरव्यू में बात करते हुए जया किशोरी ने बताया कि उन्होंने मात्र 15 दिन के अंदर अपने बढ़े हुए वजन को कंट्रोल में कर दिया था।

04 / 07
Share

कैसे किया वेट लॉस

जया किशोरी ने बताया कि उन्होंने इसके लिए क्रैश डाइट को फॉलो किया, लेकिन कुछ दिन में ही उन्हें समझ आ गया कि यह उनकी सेहत के लिए अच्छा नहीं है।

05 / 07
Share

इस आटे की खाई रोटी

जया किशोरी ने वेट लॉस के दौरान गेहूं का आटा छोड़ बाजरे के आटे से बनी रोटियां खाई थी। जिससे उन्हें वेट लॉस में काफी मदद मिली।

06 / 07
Share

एक्सरसाइज भी भरपूर

इसके अलावा जया किशोरी भरपूर एक्सरसाइज पर भी ध्यान देती थीं, जिसमें वह कुछ घंटे योग और एक्सरसाइज को जरूर देती थीं।

07 / 07
Share

क्रैश डाइट का नुकसान

जया किशोरी बताती हैं कि क्रैश डाइट फॉलो करके उनका वजन तो काफी तेजी से कम हो गया लेकिन इससे उनकी हेल्थ को काफी नुकसान झेलना पड़ा।