क्‍या दिन में तीन बार खाना सेहत के लिए सही है, कहीं आप भी जरूरत से अधिक तो नहीं खा रहे खाना

दिन में कितनी बार खाएं ये थोड़ा मुश्किल सवाल है। हम भारतीयों को खाना बहुत पसंद है और एक आम भारतीय दिन भर में दो से तीन बार तो आराम से खा लेता है। शाम की चाय को जोड़ दें तो ये संख्या चार हो सकती है। लेकिन क्या इस तरह खाना हमारे लिए ठीक है?

01 / 06
Share

हम दिन में कितनी बार खाते थे

हम अगर पूरे दिन की बात करें तो भारतीय चार बार तक खाते हैं, सुबह नाश्ता, दोपहर में लंच, शाम के वक्त चाय और स्नैक्स और रात में डिनर। आज ये सामान्य है लेकिन पहले के समय में सुबह के वक्त नाश्ते की कोई अवधारणा नहीं थी। चौदहवीं शताब्दी तक दिन में दो समय भोजन करना सामान्य बात थी।

02 / 06
Share

पोर्शन कंट्रोल की दिक्कत

हमारे खाने में एक बड़ी समस्या पोर्शन कंट्रोल की भी है। हाई कैलोरी वाला हमारे खाने के साथ ‘कितना खाएं’ ये समस्या बड़ी है। देश के वेजीटेरियन भोजन में प्रोटीन की मुख्य स्रोत दालों में प्रोटीन से ज्यादा कार्बोहाइड्रेट मिलता है। ऐसे में खाने का हिसाब लगाना बहुत मुश्किल है।

03 / 06
Share

क्या हम जरूरत से ज्यादा खाते हैं

पारंपरिक भारतीय भोजन खूब सारे कार्बोहाइड्रेट्स और फैट्स से भरा हुआ होता है। रिसर्च बताती हैं कि ऐसे खाने को खाते समय इंसान जरूरत से अधिक खा लेता है।

04 / 06
Share

दिन में कितनी बार खाना ठीक है

जिन लोगों की जीवनशैली सामान्य है, जिन्हें कोई भारी काम नहीं करना है उन्हें एक्सपर्ट्स दो समय ही खाने की सलाह देते हैं। अपने भोजनों के बीच वो कुछ स्नैक्स वगैरह ले सकते हैं। ये किसी भी मामले में दिन में तीन बार खाने से बेहतर है।

05 / 06
Share

एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं

कुछ एक्सपर्ट्स हमें सूरज के हिसाब से खाने की सलाह देते हैं और छह से आठ घंटे में ही दिन के सारे आहार लेने की बात करते हैं। वहीं कुछ एक्सपर्ट्स दिन भर के भोजन को तीन हिस्सों में बांटकर पोर्शन पर नियंत्रण रखते हुए खाने की सलाह देते हैं।

06 / 06
Share

आपके लिए क्या है बेहतर

अंत में आपको ही अपनी जीवनशैली और आपकी सेहत के हिसाब से खाना सबसे अच्छा रहता है। आप जो भी खाते हैं उसमें कैलरीज का ध्यान रखते हुए अपने डॉक्टर या न्यूट्रिशनिस्ट की राय लेकर ही भोजन तय करें।