बालों में एलोवेरा लगाने का ये है सही तरीका, देखें कैसे बनेंगे बाल सिल्की और घने

झड़ते या पतले होते बालों की समस्या बहुत ही दिक्कत वाली हो सकती है और समय रहते ठीक न किए जाने पर गंजेपन या रूखे बेजान बालों की शिकायत बहुत बढ़ सकती है। ऐसे में बालों में एलोवेरा लगाना बहुत ही कारगर माना जाता है, हालांकि एलोवेरा लगाने का भी एक तरीका होता है। यहां देखें हेयर्स में एलो वेरा लगाने का सही तरीका क्या है?

01 / 07
Share

एलोवेरा में है कमाल

पोषक तत्वों से भरा एलोवेरा का पौधा जरूर ही आपके घर में भी होगा ही सही। एलोवेरा के इस्तेमाल से पूरे शरीर पर ही बहुत अच्छा असर होता है।

02 / 07
Share

बाल होते हैं मजबूत

बालों में एलोवेरा लगाने से बेशक आपके हेयर्स की भी रंगत एकदम चमक जाएगी। नियमित रूप से एलोवेरा लगाने पर हेयर्स बहुत ही मुलायम और मजबूत हो जाते हैं। एलोवेरा बालों पर नेचुरल कंडिश्नर की तरह काम करता है।

03 / 07
Share

कैसे लगाएं

बालों में एलोवेरा लगाने से ज्यादा सही तरीके से लगाना आवश्यक है। बता दें कि, बालों को मजबूत और सिल्की बनाने के लिए एलोवेरा को गीले नहीं बल्कि सूखे बालों पर लगाना चाहिए। क्योंकि गीले बाल पर एलोवेरा लगाने से इसका मॉइश्चर भी सूख जाता है।

04 / 07
Share

हाथ से लगाना है असरदार

एलोवेरा का कटोरी में लेकर उंगलियों में लगाना सबसे ज्यादा असरदार होता है। कोशिश करें कि, जड़ों से लेकर सिरे तक में एलोवेरा का जैल लगाएं। वहीं करीब आधे घंटे तक इसे बालों में ही रहने दें और फिर धोएं, ऐसा करने से बाल बहुत अच्छे हो जाते हैं।

05 / 07
Share

कितनी बार लगाएं

बालों की अच्छी सेहत के लिए हफ्ते में करीब 2 बार एलोवेरा का जैल लगाना फायदेमंद होता है। एलोवेरा के इस्तेमाल से बालों की कंडीश्निंग और स्मूदनिंग होती है। सूखे बालों पर एलोवेरा लगाने के बाद किसी माइल्ड शैम्पू से ही बालों को धोएं।

06 / 07
Share

तेल के साथ लगाएं

सिर्फ एलोवेरा लगाने के अलावा आप उसे नारियल के तेल या फिर बादाम के तेल के साथ मिलाकर बालों में लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपके बालों की फ्रिजीनेस दूर हो जाएगी।

07 / 07
Share

एलोवेरा से चमक

एलोवेरा का इस्तेमाल करने से आप बालों के साथ साथ आपका चेहरा भी एकदम चमक जाएगा। आप एलोवेरा जैल का मास्क बनाकर बालों और त्वचा पर लगा सकते हैं।