बिना किसी मेडिकल टेस्ट घर में पता करें हार्ट की ब्लॉकेज, ये 3 काम देंगे एकदम सही रिपोर्ट

हार्ट ब्लॉकेज का खतरा आज तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिससे कारण हार्ट अटैक से लोगों की जान जा रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप हार्ट ब्लॉकेज का पता घर बैठे भी लगा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे करें हार्ट में ब्लॉकेज का पता?

01 / 06
Share

हार्ट में ब्लॉकेज का खतरा

खाने की अनहेल्दी चीजों का सेवन, खराब जीवनशैली और गलत आदतें ये सब मिलकर हमारे दिल पर अटैक करती हैं। यही कारण है कि आज हार्ट की बीमारी दुनियाभर में सबसे खतरनाक रूप लेती जा रही है। इसके कारण मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हार्ट अटैक का सबसे बड़ा कारण हार्ट में आई ब्लॉकेज होती है, जिसकी पहचान कर पाना एक मुश्किल काम है।

02 / 06
Share

कैसे करें हार्ट ब्लॉकेज का पता

ई.सी.जी. और इको जैसे टेस्ट द्वारा दिल के कामकाज का पता लगाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घर में भी इसका पता आसानी से लगा सकते हैं।

03 / 06
Share

हार्ट अटैक से बचाव

यदि आप हमारे बताए स्टेप फॉलो कर लेते हैं, तो आपको हार्ट अटैक के गंभीर खतरे से आसानी से बचाया जा सकता है। आइए जानते हैं हार्ट ब्लॉकेज का पता लगाने के कुछ आसान स्टेप।

04 / 06
Share

कमर साइज नापें

सामान्य तौर पर पुरुष की कमर का साइज यदि 37 इंच से ज्यादा है तो उसका दिल कमजोर हो सकता है। वहीं यदि महिलाओं की कमर साइज 31.5 इंच से ज्यादा है। तो उनको भी हार्ट रोगों का खतरा हो सकता है।

05 / 06
Share

हार्ट बीट

साधारण इंसान की धड़कन सामान्य स्थिति में एक मिनट में 60 से 100 बीट्स के बीच होनी चाहिए। इससे ज्यादा या कम होने पर आपको हार्ट से जुड़ी समस्या हो सकती है।

06 / 06
Share

सीढ़ियां चढ़ें

यदि आप 1.5 मिनट में बिना थके 40 सीढ़ियां चढ़ जाते हैं, तो आपकी हार्ट हेल्थ ठीक है। यदि आप ऐसा करने में थक जाते हैं या सांस फूलती है तो आपको हार्ट में ब्लॉकेज हो सकती है।