दिल पर आने वाले खतरे को पहले ही बता देंगे ये चेकअप, जानें घर में कैसे चेक करें अपनी हार्ट हेल्थ

दिल से जुड़ी समस्याओं को यदि आप समय रहते टालना चाहते हैं, तो आपको कुछ हेल्थ चेकअप घर में ही कर लेने चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसे चेकअप बताने जा रहे हैं, जो आपकी हार्ट हेल्थ को बताते हैं।

01 / 06
Share

घर में करें दिल की सेहत की जांच

दिल की धड़कन हमारे जीवन का आधार हैं, लेकिन तब क्या हो जब हमारे दिल की धड़कनों पर ही संकट खड़ा हो जाए। आज हम आपको घर में किए जाने वाले कुछ ऐसे हेल्थ चेकअप के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके दिल की सेहत के बारे में बताते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

02 / 06
Share

क्यों बढ़ रहा हार्ट रोगों का खतरा?

आजकल तेजी से हमारा खानपान और लाइफस्टाइल बदल रहा है। जिससे चलते अधिकांश लोग किसी न किसी तरह से हार्ट रोगों के शिकार हो जाते है।

03 / 06
Share

ऐसे चेक करें दिल की सेहत

यदि आप हमारे बताए कुछ टेस्ट घर में रहकर कर लेते हैं, तो आपको दिल से जुड़ी कई तरह की समस्याओं से निजात मिल सकती है। आइए जानते हैं कुछ जरूरी टेस्ट...

04 / 06
Share

कमर का साइज

क्या आप जानते हैं कि आप अपनी कमर के साइज से भी हार्ट की सेहत का पता लगा सकते हैं। किसी पुरुष की कमर यदि 37 इंच से ज्यादा है और महिला की कमर यदि 31 इंच से ज्यादा है तो इसका मतलब है कि आपके हार्ट की सेहत ठीक नहीं है।

05 / 06
Share

हार्ट बीट चेक करें

हार्ट की सेहत का पता आप अपनी हार्ट बीट को नापकर भी लगा सकते हैं। यदि आपकी हार्ट बीट 60-100 के बीच है, तो आप सामान्य हैं। इससे कम या ज्यादा होने पर आप संकट में आ सकते हैं।

06 / 06
Share

सीढ़ियां चढ़ें

यदि आप 40 सीढ़ियां 1.5 मिनट में बिना सांस फूले और थके हुए चढ़ सकते हैं, तो इसका मतलब है कि आपके हार्ट की सेहत पूरी तरह से ठीक है।