डायबिटीज के मरीज नए साल में बदल लें बस ये 4 आदत, ब्लड शुगर का मीटर रहेगा हमेशा डाउन

डायबिटीज के मरीज नए साल में यदि कोई रिजॉल्यूशन लेने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि आपको बस अपनी लाइफस्टाइल की कुछ आदतों को बदल लेना चाहिए। जो आपके ब्लड शुगर को कंट्रोल में रख सकती हैं।

01 / 06
Share

डायबिटीज के लिए लाइफस्टाइल

डायबिटीज एक ऐसी गंभीर बीमारी है, जिससे पीड़ित व्यक्ति कई तरह की समस्याओं से पीड़ित होने लगता है। लाइफस्टाइल से जुड़ी इस बीमारी को खानपान और लाइफस्टाइल में बदलाव करके ठीक किया जा सकता है। आज हम आपको कुछ आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी डायबिटीज को कंट्रोल में रख सकते हैं।

02 / 06
Share

मीठे से परहेज

डायबिटीज के मरीजों को इस साल मीठे से बिल्कुल दूर रहना है। दरअसल मीठी चीजें खाते ही आपके शुगर लेवल को तुरंत बढ़ाने का काम करती हैं। इसलिए इस नए साल में मीठी चीजों से परहेज करें।

03 / 06
Share

डेली एक्सरसाइज

डायबिटीज के मरीजों को रोजाना एक्सरसाइज करनी चाहिए। इस नए साल में आपको रोजाना कम से कम 20 मिनट एक्सरसाइज के लिए जरूर निकालने चाहिए।

04 / 06
Share

तनाव करें दूर

तनाव यानी स्ट्रेस आपकी कई तरह की समस्याओं का कारण बनता है, इसलिए डायबिटीज के रोगियों के लिए जरूरी है कि वह नए साल में अपने तनाव को कम करने का प्रयास करें।

05 / 06
Share

नींद लें भरपूर

नींद की कमी भी डायबिटीज रोगियों के लिए नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिए आपको दिन में कम से कम 7 घंटे की नींद लेनी चाहिए। इस नए साल मोबाइल से थोड़ा दूर होकर भरपूर नींद लें।

06 / 06
Share

डिस्क्लेमर

यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है। इसे किसी भी विशेषज्ञ की राय का विकल्प नहीं बनाया जा सकता है। स्वास्थ्य संबंधी सलाह में किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट की राय जरूरी है।