दिवाली पर डायबिटीज के मरीज भी नहीं मोड़ेंगे मीठे से मुंह, जानें ब्लड शुगर कम करने के 5 आसान उपाय

डायबिटीज के मरीजों को मिठाई खाने का परहेज करने की सलाह दी जाती है। लेकिन आज हम आपको ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो शुगर के मरीज भी खाते-पीते दीपावली मना पाएंगे और ब्लड शुगर भी नहीं बढ़ेगा।

01 / 06
Share

दिवाली में नहीं बढ़ेगा शुगर लेवल

डायबिटीज के मरीजों की यह समस्या रहती है कि वह किसी भी त्योहार पर मिठाई का सेवन नहीं कर पाते हैं। जिसके चलते उनके सभी त्योहार बड़े ही फीके-फीके निकल जाते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जो आपके शुगर लेवल को बढ़ाने से रोकने में कारगर साबित होते हैं।

02 / 06
Share

थोड़ी मिठाई खाएं

दिवाली के अवसर पर यदि आप मिठाई खाना चाहते हैं, तो आपको इसकी मात्रा का ध्यान रखना चाहिए। जी हां आप थोड़ी-थोड़ी मात्रा में मिठाई का सेवन कर सकते हैं। इससे शुगर लेवल नहीं बढ़ता है।

03 / 06
Share

पानी पिएं

आपको अपना वॉटर इंटेक दिवाली पर दुरुस्त रखना चाहिए। जी हां कम से कम 3-4 लीटर पानी दिन भर में पीने से आपका शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है।

04 / 06
Share

फाइबर युक्त डाइट

मिठाई खाने से पहले या बाद में आपको फाइबर से भरपूर चीजें जरूर खानी चाहिए। जिससे आपका पाचन दुरुस्त हो और आपका शुगर लेवल एक साथ न बढ़े।

05 / 06
Share

एक्सरसाइज है जरूरी

डायबिटीज के मरीजों को रोजाना एक्सरसाइज करने की सलाह जरूर दी जाती है। क्योंकि इससे आपका इंसुलिन सीक्रेशन ठीक होता है और शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है।

06 / 06
Share

नेचुरल शुगर का इस्तेमाल

इसके साथ ही आपको आर्टिफिशियल शुगर का इस्तेमाल करने की जगह मीठे का कोई नेचुरल विकल्प तलाश करना चाहिए। नेचुरल मीठा आपके शुगर लेवल को नहीं बढ़ाता है।