कैसी होनी चाहिए IAS की तैयारी करने वालों की डाइट, UPSC टॉपर्स लेते हैं ऐसी खुराक

UPSC Aspirants Diet: देश में सबसे अहम और कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी सिविस सर्विस एग्जाम क्लियर करने के लिए छात्र दिन रात एक कर देते हैं। यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद IAS या IPS बना जा सकता है। इस नौकरी से मिलने वाला रुतबा हर किसी को भाता है। एग्जाम को पास करने के चांसेस कुछ ही परसेंट होते हैं, फिर भी लाखों उम्मीदवार इसकी तैयारी करते हैं।

01 / 08
Share

IAS बनने के लिए जरूरी है अच्छी सेहत

सिविल सर्विस निकालने की सबसे पहली शर्त ये है कि आपको कठिन मेहनत से पीछे नहीं हटना होगा। अपने विषय पर पकड़ मजबूत करनी होगी। पढ़ाई के साथ ही आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होगा। सेहत अच्छी रहेगी तभी आप अपनी तैयारी पर फोकस भी कर पाएंगे और एग्जाम क्लियर कर सकेंगे। बहुत से सिविल सर्विस एस्पिरेंट्स ऐसे होते हैं जिन्हें ये पता ही नहीं रहता कि उन्हें कैसी डाइट फॉलो करनी चाहिए। ऐसे छात्रों की हम मदद कर रहे हैं।

02 / 08
Share

लें संतुलित आहार

तमाम हेल्थ एक्सपर्ट्स और न्यूट्रीशनिस्ट का मानना है कि सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे छात्रों को बैलेंस्ड डाइट लेनी चाहिए।

03 / 08
Share

फॉलों करें ऐसी डाइट

उनकी डाइट में फल, सब्जियां, साबुत अनाज औऱ लीन प्रोटीन्स जरूर होना चाहिए। लीन प्रोटीन ऐसे प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ हैं जिनमें बेहद कम मात्रा में वसा और कैलोरी मौजूद होती है।

04 / 08
Share

कर लें पानी से दोस्ती

आईएएस आईपीएस बनने की तैयारी में जुटे छात्रों को पानी से भी दोस्ती कर लेनी चाहिए। उन्हें जमकर पानी पीना चाहिए। इससे शरीर हमेशा हाइड्रेट रहेगा। बीमारियां भी दूर रहेंगी।

05 / 08
Share

इन चीजों से रहें दूर

हेल्थ एक्सपर्ट्स सिविल सर्विज के प्रतियोगी छात्रों को प्रोसेस्ड या जंक फूड, चीनी और कैफीन से दूर रहने की सलाह देते हैं।

06 / 08
Share

बैलेंस्ड डाइट के फायदे

इस तरह के संतुलित आहार से ना सिर्फ इम्युन सिस्टम मजबूत होता है बल्कि मानसिक तौर पर भी फायदा पहुंचता है।

07 / 08
Share

नाश्ता जरूर करें

अकसर होता ये है कि छात्र नाश्ता नहीं करते हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। कुछ भी हो अच्छा नाश्ता जरूर करें।

08 / 08
Share

रात में लें हल्का भोजन

सिविल की तैयारी करने वालों को रात में हल्का भोजन लेने की सलाह दी जाती है। दरअसल रात में हैवी डाइट ज्यादा नींद जैसी समस्या को जन्म दे सकती है। इसका सीधा असर पढ़ाई पर पड़ता है।