50 के पार पहुंच गए हैं तो इन आदतों में कर लें सुधार, वरना हो जाएंगे डायबिटीज के शिकार, बढ़ने लगेगी शुगर

बुढ़ापे में भी अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो आपको बता दें आपको बढ़ती उम्र के साथ आपको अपनी कुछ आदतों को बदलने की जरूरत है। नहीं तो आप बुढ़ापे में मोटापा, डायबिटीज, बीपी और हृदय रोग जैसी बीमारियों के मरीज बन सकते हैं।

01 / 07
Share

50 के बाद बदलें अपनी आदतें

बढ़ती उम्र के साथ शरीर में कई गंभीर बीमारियां पनपने लगती हैं। इसलिए बढ़ती उम्र के साथ हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करना और भी जरूरी हो जाता है। बुढ़ापे में सेहतमंद रहने के लिए अपने रूटीन में हेल्दी आदतें शामिल करने की जरूरत होती है। आपको जानकर हैरानी हो सकती है 50 की उम्र के बाद जीवनशैली की कुछ आदतें आपको डायबिटीज का शिकार भी बना सकती हैं। अगर आपको जवानी में शुगर की बीमारी नहीं हुई है, तो ये आदतें खराब आदतें आपको डायबिटीज के जोखिम में डाल सकती हैं। यहां जानें ऐसी 5 आदतें जो आपको 50 की उम्र के बाद जरूर बदल लेनी चाहिए।

02 / 07
Share

मिठाई से परहेज

बुढ़ापे में मीठे का सेवन आपके स्वास्थ्य को और भी अधिक नुकसान पहुंचा सकता है। इस दौरान आपकी पाचन क्रिया पहले ही कमजोर हो जाती है। चीनी और इससे बनी चीजें आपके स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकती हैं। ये शुगर में तुरंत स्पाइक का कारण बन सकती हैं।

03 / 07
Share

एक्टिव न रहना

बढ़ती उम्र के साथ शारीरिक रूप से एक्टिव रहना और भी जरूरी हो जाता है। इस दौरान आपका मेटाबॉलिज्म स्वाभाविक रूप से धीमा हो जाता है। डाइजेशन भी धीमा हो जाता है, जिससे आपकी बॉडी भोजन से प्राप्त ग्लूकोज को कुशलता से यूज नहीं कर पाती है।

04 / 07
Share

वेट कंट्रोल न रखना

अगर बढ़ती उम्र के साथ आपका वजन बढ़ रहा है, तो आपको इसे कंट्रोल करने की जरूरता है। बुढ़ापे में अक्सर लोगों के साथ हम देखते हैं कि वे मोटे हो जाते हैं, लेकिन यह आपको गंभीर बीमारियों का मरीज बना सकता है।

05 / 07
Share

तनाव लेना

तनाव लेना हमारे शरीर के लिए बहुत खतरनाक होता है। यह शरीर में हार्मोन्स के संतुलन को बिगाड़ता है और आपको अनहेल्दी चीजें खाने की क्रेविंग होती है। इसकी वजह से आपको मिठाई, शराब आदि चीजों की क्रेविंग हो सकती है और आप ओवरईटिंग भी कर सकते हैं। यह वजन बढ़ाएगा और शरीर को नुकसान पहुंचाएगा।

06 / 07
Share

खराब डाइट और लाइफस्टाइल

बुढ़ापे में हेल्दी डाइट लेने के साथ-साथ आपको हल्का भोजन करने की जरूरत होती है, जिसे आप आसानी से डाइजेस्ट कर सकें। बहुत भारी भोजन करने के बजाए फल, सब्जियां, साबुत अनाज और अच्छी तरह पचने वाले प्रोटीन के स्रोत शामिल करें। इसके अलावा, अपनी नींद से समझौता न करें। रोज रात में 8-9 घंटे की नींद जरूर लें।

07 / 07
Share

डिस्क्लेमर

प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।