डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान है ये 5 तरह के साग, सर्दियों में जरूर करें सेवन, नहीं बढ़ेगा ब्लड शुगर लेवल
डायबिटीज के मरीजों को अपने खान-पान का बेहद खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। सर्दियों के मौसम में ब्लड शुगर लेवलल बढ़ जाता है। ऐसे में डायबिटीज के मरीजों को सर्दियों में अपनी सेहत का बेहद खास ध्यान रखनी चाहिए। लेकिन क्या आपको मालूम है कि साग का सेवन कर भी आप ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं। आज हम आपको 5 ऐसे साग के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका सेवन कर आप ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं।
सरसों का साग
सर्दी के मौसम में सरसों के साग का सेवन बेहद फायदेमंद माना जाता है। विटामिन्स, मिनरल्स और फाइबरसे भरपूर सरसों का साग ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है। इसके नियमित सेवन से आप शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं।
पालक
पालक सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। पालक विटामिन-ए, विटामिन-सी, फाइबर, आयरन, कैल्शियम और फोलेट जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसके सेवन से भी ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल होता है। ऐसे में डायबिटीज के मरीज पालक का सूप, सब्जी और पराठे का सेवन कर सकते हैं।
चौलाई
इसे लाल साग के नाम से भी जाना जाता है। इसमें विटामिन-सी, मिनरल्स, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने में सहायक साबित होता है।
मेथी
मेथी का साग डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद होता है। फाइबर और अमीनो एसिड से भरपूर मेथी डायबिटीज कंट्रोल करने में बेहद सहायक है।
बथुआ
बथुआ साग का सेवन भी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। विटामिन्स, फाइबर और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व भरपूर बथुआ खून को साफ कर ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है।
Bigg Boss में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेकर इन सितारों ने बटोरा फेम, मेकर्स ने भी TRP के लिए बार-बार किया इस्तेमाल
आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे ने पलट दिया सब कुछ, पहले T20 में देखता रह गया अफगानिस्तान
ये हैं मुंबई के 5 सबसे महंगे घर, जानें कीमत और मालिक के नाम
THROWBACK : 'ये मर भी रहा होगा तो भी इसे '......रश्मि देसाई ने खुलेआम बोले थे सिद्धार्थ शुक्ला के लिए करेले से भी कड़वे बोल
चंदा मामा नहीं हैं दूर! पर सफर में कितना लगेगा समय; जानें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited