वेट लॉस जर्नी कर रहे लोग नाश्ते में शामिल करें ये 7 इंडियन फूड, तेजी से कम होने लगेगा वजन

तेजी से वजन कम करना है तो आपको अपनी डाइट में कुछ चुनिंदा इंडियन फूड्स को जरूर शामिल कर लेना चाहिए। ये फूड न केवल आपकी वेट लॉस में हेल्प करते हैं बल्कि यह आपको दिनभर एनर्जेटिक भी बनाए रखते हैं।

01 / 08
Share

हेल्दी हो नाश्ता

यदि आप उन लोगों में शामिल हैं जो दिन की शुरुआत कुछ भी खाने का साथ करते हैं। तो आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। क्योंकि नाश्ता ऐसा मील है जो हमारी फिटनेस के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार होता है। वेट गेन करना हो या लॉस करना नाश्ते में खाए गए फूड दोनों के लिए ही जिम्मेदार होते हैं। आज हम आपको नाश्ते में खाएं जाने वाले ऐसे 7 फूड बताने जा रहे हैं जो आपकी वेट लॉस जर्नी को शानदार बना सकते हैं।

02 / 08
Share

ओट्स

नाश्ते के हेल्दी विकल्पों में से एक ओट्स आप अपने ब्रेकफास्ट में शामिल कर सकते हैं। फाइबर और तमाम तरह के न्यूट्रीएंट्स से भरपूर ओट्स आपको वेट लॉस में भी हेल्प करते हैं।

03 / 08
Share

इडली

साउथ इंडियन फूड इडली हमारे नाश्ते के लिए परफेक्ट फूड है। सूजी से बनी इडली एक लो कैलोरी और हाई फाइबर फूड है जो हमारे वजन को कम करने में काफी हेल्प करती है।

04 / 08
Share

चीला

मूंग की दाल का चीला आपको नाश्ते के लिए हेल्दी और टेस्टी ऑप्शन है। कैलोरी की बहुत कम मात्रा और फाइबर से भरपूर चीला आपके वजन को तेजी से नीचे ले आता है।

05 / 08
Share

डोसा

साउथ इंडियन फूड डोसा सांभर के साथ नाश्ते में खाना आपके लिए हेल्दी विकल्प हो सकता है। इसमें कैलोरी की मात्रा कम होती है। जो इसे वेट लॉस के लिए बेहतरीन फूड बनाती है।

06 / 08
Share

दलिया

गेंहू का दलिया आप रोज सुबह नाश्ते में शामिल कर अपनी वेट लॉस जर्नी को आसान बना सकते हैं। फाइबर की भरपूर मात्रा दलिया को वेट लॉस के लिए शानदार फूड बनाती है।

07 / 08
Share

स्प्राउट्स

स्प्राउट्स यानी अंकुरित अनाज और दाल आपको वेट लॉस में काफी मदद करते हैं। प्रोटीन से भरपूर स्प्राउट्स कैलोरी में लो होते हैं, जो इसे वजन कम करने में कारगर बनाता है।

08 / 08
Share

अंडा

अंडा खाने से हमारा वजन बढ़ता है यदि आप भी ऐसा सोचते हैं, तो आपको अपनी जानकारी दुरुस्त करनी चाहिए। अंडे को डाइट में शामिल कर आप अपने वजन को तेजी से कम कर सकते हैं। प्रोटीन की भरपूर मात्रा के कारण ये आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगने देता जिससे आप ओवरईटिंग से बचते हैं।