गेहूं के आटे के बजाए डाइट में शामिल करें ये हाई प्रोटीन आटा, महीनेभर में छांट देगा शरीर की चर्बी
अगर आप भी मोटापा कम करने की कोशिश कर रहे हैं, तो गेहूं के आटे की रोटी छोड़ इस हाई प्रोटीन आटे की रोटी खाना शुरू करें। इसकी मदद से आपको शरीर की चर्बी तेजी से पिघलाने में मदद मिलेगी।
हाई प्रोटीन आटे
मोटापा कम करने के लिए हमेशा यह सलाह दी जाती है कि प्रोटीन से भरपूर चीजें डाइट में शामिल करें, लेकिन लोग गेहूं के आटे की रोटी खाने से बचते हैं। आपको बता दें कि कुछ ऐसे आटे है जो प्रोटीन से भरपूर होते हैं। इन्हें आप अपने रेगुलर गेहूं के आटे में मिलाकर रोटी को अधिक हेल्दी और हाई प्रोटीन वाली बना सकते हैं। इनके मिक्सचर से रोटी नियमित खाने से शरीर की चर्बी को मोम की तरह पिघलाने में मदद मिलेगी। यहां जानें कुछ हाई प्रोटीन आटे। और पढ़ें
ओट्स का आटा
ज्यादातर लोग इसका दलिया या खिचड़ी बनाकर खाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि इसके आटे की रोटी बनाकर भी खाई जा सकती है। इसमें भरपूर प्रोटीन होता है। इसकेआटे में आपको आसान से 13-14 ग्राम तक प्रोटीन मिल जाता है।
क्विनोआ का आटा
यह एक बेहतरी मिलेट है। आमतौर पर लोग इसका दलिया या खिचड़ी आदि बनाकर खाना पसंद करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि इसके आटे की रोटी बनाकर भी खाई जा सकती है, जो प्रोटीन से भरपूर होती है और सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी मानी जाती है। इसमें 15-16 ग्राम प्रोटीन आसानी से मिल जाता है।
बादाम का आटा
नट्स और ड्राई फ्रूट की बात आती है, तो बादाम को सबसे ऊपर रखा जाता है। ये सेहत के लि बहुत ज्यादा फायदेमंद होते हैं। इसका आटा या पाउडर भी लोग अपने रेगुलर आटे में मिलाकर यूज करते हैं और इसकी रोटी बनाकर खाते हैं। यह 20-22 ग्राम प्रोटीन के साथ-साथ हेल्दी फैट्स, विटामिन ई और ओमेगा-3 आदि से भी भरपूर होता है।और पढ़ें
चने का आटा
चना प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत हैं। चने के आटे के हर 100 ग्राम का 20 प्रतिशत प्रोटीन होता है इसके साथ ही इसमें कैल्शियम, आयरन और फाइब, विटामिन बी आदि भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इससे कई तरह के पकवान बनाए जा सकते हैं।
सोया का आटा
आपको बता दें कि सोयाबीन दाल हो या वड़ी, दोनों ही प्रोटीन का पावरहाउस होती हैं। अगर आप इन्हें अपनी डाइट में शामिल कर लें, तो यह आपके शरीर की चर्बी को पिघलाने में रामबाण साबित हो सकती हैं। सोयाबीन दाल के आटे में 35 तो वड़ी में 52 ग्राम तक प्रोटीन होता है।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इन 3 मार्की खिलाड़ियों को जरूर खरीदना चाहेगी CSK
बढ़ गए दाम, खुद भी उगा सकते हैं टमाटर, जानिए कैसे करें इसकी खेती
वो निज़ाम जो खाता था पत्थर का गोश्त, स्वाद में मटन चिकन का भी बाप, पकाने के लिए होता था खास जुगाड़
कितने राज्यों से घिरा है उत्तर प्रदेश, टॉपर्स ही दे पाएंगे सही जवाब
सर्दियों में और भी खूबसूरत हो जाती है पहाड़ों की रानी, हर मोड़ पर दिखते हैं दिलकश नजारे
हिमाचल हाई कोर्ट से सुक्खू सरकार को बड़ा झटका, दिल्ली के हिमाचल भवन की नीलामी का आदेश
NTPC Green Energy IPO: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के IPO में निवेश से पहले जानें 10 बड़ी बातें, GMP दे रहा फ्लैट लिस्टिंग का संकेत
अनमोल बिश्नोई को भारत लाने की तैयारी, FBI ने भारतीय सुरक्षा अधिकारियों से की मुलाकात, अमेरिका में किया गया है गिरफ्तार
संसद के शीतकालीन सत्र की तैयारी तेज, सरकार ने रविवार को बुलाई सर्वदलीय बैठक
DTC कर्मियों की हड़ताल से सड़कों पर कम दिखी बसें, परेशान यात्रियों ने लिया मेट्रो का सहरा, दिखी भारी भीड़
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited