गेहूं के आटे के बजाए डाइट में शामिल करें ये हाई प्रोटीन आटा, महीनेभर में छांट देगा शरीर की चर्बी

अगर आप भी मोटापा कम करने की कोशिश कर रहे हैं, तो गेहूं के आटे की रोटी छोड़ इस हाई प्रोटीन आटे की रोटी खाना शुरू करें। इसकी मदद से आपको शरीर की चर्बी तेजी से पिघलाने में मदद मिलेगी।

01 / 06
Share

हाई प्रोटीन आटे

मोटापा कम करने के लिए हमेशा यह सलाह दी जाती है कि प्रोटीन से भरपूर चीजें डाइट में शामिल करें, लेकिन लोग गेहूं के आटे की रोटी खाने से बचते हैं। आपको बता दें कि कुछ ऐसे आटे है जो प्रोटीन से भरपूर होते हैं। इन्हें आप अपने रेगुलर गेहूं के आटे में मिलाकर रोटी को अधिक हेल्दी और हाई प्रोटीन वाली बना सकते हैं। इनके मिक्सचर से रोटी नियमित खाने से शरीर की चर्बी को मोम की तरह पिघलाने में मदद मिलेगी। यहां जानें कुछ हाई प्रोटीन आटे।

02 / 06
Share

ओट्स का आटा

ज्यादातर लोग इसका दलिया या खिचड़ी बनाकर खाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि इसके आटे की रोटी बनाकर भी खाई जा सकती है। इसमें भरपूर प्रोटीन होता है। इसकेआटे में आपको आसान से 13-14 ग्राम तक प्रोटीन मिल जाता है।

03 / 06
Share

क्विनोआ का आटा

यह एक बेहतरी मिलेट है। आमतौर पर लोग इसका दलिया या खिचड़ी आदि बनाकर खाना पसंद करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि इसके आटे की रोटी बनाकर भी खाई जा सकती है, जो प्रोटीन से भरपूर होती है और सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी मानी जाती है। इसमें 15-16 ग्राम प्रोटीन आसानी से मिल जाता है।

04 / 06
Share

बादाम का आटा

नट्स और ड्राई फ्रूट की बात आती है, तो बादाम को सबसे ऊपर रखा जाता है। ये सेहत के लि बहुत ज्यादा फायदेमंद होते हैं। इसका आटा या पाउडर भी लोग अपने रेगुलर आटे में मिलाकर यूज करते हैं और इसकी रोटी बनाकर खाते हैं। यह 20-22 ग्राम प्रोटीन के साथ-साथ हेल्दी फैट्स, विटामिन ई और ओमेगा-3 आदि से भी भरपूर होता है।

05 / 06
Share

चने का आटा

चना प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत हैं। चने के आटे के हर 100 ग्राम का 20 प्रतिशत प्रोटीन होता है इसके साथ ही इसमें कैल्शियम, आयरन और फाइब, विटामिन बी आदि भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इससे कई तरह के पकवान बनाए जा सकते हैं।

06 / 06
Share

tea