ये देसी चीज खाकर पहलवान संग्राम सिंह ने बनाया पत्थर सा शरीर, बॉलीवुड वाले भी करते हैं फॉलो

भारतीय पहलवान संग्राम सिंह अपने फौलादी शरीर को मेन्टेन करने के लिए डाइट में बहुत सी देसी चीजें खाते हैं। इसी डाइट में खास घी भी शामिल होता है, जिसे बॉलीवुड हसीनाएं भी लेती हैं। ऐसे में यहां देखें घी खाने के फायदे क्या हैं।

01 / 05
Share

भारतीय पहनवाल संग्राम सिंह

बिग बॉस 13 में आने वाले भारतीय पहलवान संग्राम सिंह, अपनी पत्थर सी बॉडी तो बेहतरीन डाइट आदि के लिए बेहद मशहूर हैं। संग्राम सिंह को फिट इंडिया आइकन ऑफ इंडिया और खेल मंत्रालय का ब्रांड एंबेसडर चुना जा चुका है।

02 / 05
Share

कैसे बनाई फिट बॉडी

संग्राम सिंह ने बहुत ही देसी डाइट लेकर गजब की बॉडी बनाई है, उनकी डाइट में खास दाल, फल, सब्जियां, साबुत अनाज आदि जैसी चीजें शामिल होती हैं।

03 / 05
Share

ये है राज

देसी चीजें खाने के साथ साथ संग्राम की बॉडी का राज पीला घी है, जिसे वे हर चीज में डालकर खाना पसंद करते हैं। बता दें कि घी शरीर के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है।

04 / 05
Share

सेहत के लिए खजाना

घी खाना पूरी सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है। घी खाने से कब्ज, इम्यून सिस्टम, स्किन, कोलेस्ट्रॉल आदि की दिक्कत दूर होती है।

05 / 05
Share

होता है वेट लॉस

यही नहीं घी खाने से वेट लॉस भी होता है, मसल्स बिल्डिंग के साथ साथ घी का सुबह सुबह खाली पेट गर्म पानी में सेवन करने से वजन भी कम होता है। बॉलीवुड हसीनाएं घी पानी तो घी फॉफी भी पीती हैं।