बोला जाता है गधा, मगर ताकत की खान है ये पहाड़ी फल, फायदों में संतरा मौसम्बी का है बाप
अगर आप भी सेहतमंद रहने के लिए संतरा मौसमी सेब अनार जैसे फलों का ही सेवन करते हैं, तो आपको बता दें कि एक ऐसा पहाड़ी फल भी है जो फायदों में इन फलों से भी ज्यादा ताकतवर है। यहां जाने कौन सा है फल..
संतरा मौसम्बी का बाप फल
आमतौर जब शरीर को स्वस्थ रखने की बात आती है, तो हमेशा यह सलाह दी जाती है कि डाइट में फलों का सेवन बढ़ा दें। खासकर संतरा मौसमी जैसे फल अधिक खाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये विटामिन सी से भरपूर होते हैं और इम्यूनिटी बढ़ाने से सेहत को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, एक ऐसा पहाड़ी फल भी है जो फायदों में संतरा मौसमी का बाप साबित हो सकता है। यहां जानें कौन सा है ये फल..
बोला जाता है गधा फल
आपको बता दें कि इस फल की फसल सिरोही जिले के माउंट आबू क्षेत्र में में की जाती है। यह दिखने में नींबू के समान होता है। लोग इसे बड़ा नींबू भी कहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो माउंड आबू मं इस फल लोग आम भाषा में गधा फल कहते हैं।
कौन सा है से चमत्कारी फल
जैसा कि हमने बताया कि यह दिखने में नींबू के जैसा होता है, लेकिन इसका आकार नींबू से काफी बड़ा और संतरा-मौसमी जितना होता है। इस फल को बिजौरा नींबू कहते हैं। बिजौरा नींबू में संतरा मौसमी के समान ही पोषण देखने को मिलते हैं। यह सेहत को लिए बहुत लाभकारी होता है।
देता गजब फायदे
बिजौरा नींबू स्वाद में खट्टा मीठा होता है। आपको बता दें कि इसमे विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है। साथ ही, यह कई औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है। यह इम्यूनिटी मजबूत बनाता है, पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करता है, खून बढ़ाता है और भरपूर एनर्जी देता है। सिरदर्द, कान के दर्द के सा यह कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में मदद करता है।
किडनी की पथरी को गलाए
इस फल को किडनी की पथरी के मरीजों के लिए लाभकारी माना जाता है। इसका जूस पीने से किडनी की पथरी को गालकर बाहर निकालने में मदद मिल सकती है।
डिस्क्लेमर
प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
IPL 2025 ऑक्शन में संजू की टोली के पांच महंगे खिलाड़ी, CSK के गेंदबाज के लिए खोल दिया था खजाना
इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में इतने भारतीय
भारत के इस राज्य को कहते हैं रोटियों की भूमि, जानिए क्यों?
Naga-Sobhita Wedding Pics: जन्मों-जन्मों के लिए एक-दूसरे के हुए नागा-शोभिता, अग्नि के सामने ली साथ जीने-मरने की कसमें
PHOTOS: अब आसमान से निहार सकेंगे अयोध्या का अद्भुत नजारा, हॉट एयर बैलून की शुरुआत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited