Healthy Water: मोटापे का दुश्‍मन है इस अनाज का पानी, एक गिलास ही कर देगा चर्बी की छुट्टी, शरीर छोड़ भागेगा जिद्दी Fat

Jau Ke Pani ke Fayde: हम बात कर रहे हैं जौ के पानी की। इसके फायदों की वजह से ही सदियों से जौ का पानी पिया जाता रहा है। वजन कम करने के अलावा शुगर, ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं में भी जौ का पानी फायदेमंद होता है। आइए इसके फायदों के बारे में जानते हैं।

01 / 06
Share

जौ का पानी

जौ में भी बाकी अनाजों की तरह फाइबर पर्याप्त होता है और इसमें कई सारे और पोषक तत्व होते हैं। जौ के पानी में इन तत्वों को गुण आ जाते हैं। इनमें कैलरी भी कम होती है और ये सुपाच्य भी होता है। अब बात इसके स्वास्थ्य लाभों की।

02 / 06
Share

कोलेस्ट्रॉल को कम करता है

जौ का पानी पीने से आपके कोलेस्ट्रॉल का स्तर बेहतर हो सकता है। जौ में पाए जाने वाले टोकोल एलडीएल कोलेस्ट्रॉल (खराब कोलेस्ट्रॉल) को कम करने और हृदय की स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं।

03 / 06
Share

वजन घटाने में मदद करता है

इसमें मौजूद फाइबर और कम कैलोरी के कारण, लंबे समय तक पेट भरा हुआ रहता है और इंसान बेमतलब बार-बार खाने से बचता है। इससे मेटाबॉलिज्म भी तेज हो जाता है जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है।

04 / 06
Share

ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल

अगर बिना चीनी के जौ के पानी को सेवन किया जाए तो ये ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है। जौ के पानी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट डायबिटीज के रोगियों के लिए फायदेमंद होती है।

05 / 06
Share

पाचन को बेहतर करता है

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के शोध के अनुसार, जौ से बनी चीजों को खाने से आंत के जीवाणु और बैक्टीरियोइड्स की मात्रा कम हो जाती है। इससे पाचन बेहतर होता है और मेटाबॉलिज्म तेज होता है।

06 / 06
Share

किडनी के लिए फायदेमंद है

किडनी की कार्यक्षमता बढ़ाने के अलावा जौ के पानी से किडनी की पथरी और यूटीआई की समस्या में भी कमी आती है। जौ का पानी हमारे सिस्टम से अतिरिक्त पानी को बाहर निकालकर शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है।