JOHN ABRAHAM का डाइट प्लान, गजब की एनर्जी के लिए करें फॉलो
JOHN ABRAHAM Diet plan : जॉन अपनी एक्टिंग के साथ साथ फिट बॉडी के लिए आइकन हैं। वे अपने फिटनेस रूटीन के साथ भी बिल्कुल समझौता नहीं करते हैं। जानें हेल्दी और एनर्जेटिक रहने के लिए वह क्या खाते हैं।
मस्क्यूलर बॉडी
जॉन के चौडे शोल्डर, सिक्स पैक एब्स और बेहतरीन मस्क्यूलर बाइसेप्स का हर कोई दीवाना है।
वर्कआउट
जॉन अब्राहम बॉडीबिल्डिंग के लिए एक दिन में दो बॉडी पार्ट्स पर फोकस करते हैं। वेट ट्रेनिंग के साथ वे अपने वर्कआउट में कार्डियो भी शामिल करते हैं।
रेस्ट डे है जरूरी
बॉडी को रिलैक्स करने के लिए जॉन हफ्ते में एक दिन का रेस्ट डे फॉलो करते हैं। साथ पोषण और डाइट का भी खूब ध्यान रखते हैं। ताकि एनर्जी और मेटाबॉलिज्म बढ़ा रहे।
5-6 मील्स लेते हैं
जॉन अब्राहम दिन भर में 5 से 6 छोटी छोटी मील्स लेते हैं। सुबह उठकर सबसे पहले वे ब्लैक कॉफी, ग्रीन टी, 4 अंडे और 1 स्वीट पोटैटो लेते हैं।
एनर्जी ड्रिंक
नाश्ते के करीब 2 घंटे बाद जॉन दूध और नट्स के साथ मिलाकर प्रोटीन शेक पीते हैं। खास तौर से जॉन Whey Protein लेना पसंद करते हैं।
लंच
दोपहर के खाने में जॉन रोटी के साथ ग्रिल्ड चिकन/फिश, दाल और सब्जी खाते हैं।
ईवनिंग स्नैक
शाम को 4 बजे के करीब जॉन ब्लैक कॉफी, ग्रीन टी, 4 अंडे, फल और उबले आलू लेना पसंद करते हैं।
प्री वर्कआउट
शाम को प्री वर्कआउट के तौर पर वे प्रोटीन शेक, दूध या कोई लो कैलोरी एनर्जी ड्रिंक पीते हैं।
डिनर
फिट रहने के लिए रात के खाने में जॉन अब्राहम उबला चिकन/फिश और 2 से 3 ब्राउन ब्रेड खाते हैं।
ये करें अवॉइड
बेहतर फिजिक के लिए जॉन मैदे वाले प्रोडक्ट्स, मीठे, तेल वाले जंक फूड और चावल को खास तौर से अवॉइड करते हैं तथा दूर करते हैं।
इस गाड़ी में बैठ लिमोजिन की चाह पूरी करते हैं पाकिस्तानी, गजब दिमाग लगाया
Champions Trophy 2025 में सभी 8 टीमों के फिनिशर
Stars Spotted Today: नम आंखों के साथ पापा सैफ से मिलने पहुंचीं सारा अली खान, लीलावती अस्पताल पहुंचे संजय दत्त
संजू सैमसन को क्यों चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं मिली जगह, गावस्कर ने किया खुलासा
Top 7 TV Gossips: 'शिव शक्ति' फेम योगेश महाजन का हुआ निधन, BB 18 में करण की जीत पर विवियन ने कही बड़ी बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited