सुबह उठकर बस 5 मिनट करें ये काम, कंप्यूटर से भी तेज दौड़ेगा दिमाग, काजू-बादाम की नहीं पड़ेगी जरूरत

काजू-बादाम खाना अच्छी बात है, लेकिन दिमाग को कंप्यूटर जैसी रफ्तार देने के लिए ये सुबह 5 मिनट कुछ सरल काम किसी वरदान से कम नहीं हैं। अगर आप इन्हें अपनी दिनचर्या में शामिल करें तो आपकी मेमोरी बूस्ट होगी और फंक्शन में सुधार होगा।

सुबह की अच्छी आदतें
01 / 08

सुबह की अच्छी आदतें

हम में से ज्यादातर लोग सुबह उठकर चाय-कॉपी पीते हैं, या फिर नट्स और ड्राई फ्रूट खाते हैं, जिससे की थकान दूर हो और दिमाग भी तेज चले। लेकिन क्या आप जानते हैं, सुबह की कुछ छोटी आदतें आपके दिमाग को तेज या कमजोर बनाने में योगदान दे सकती हैं?

दिमाग को बनाएं कंप्यूटर से तेज
02 / 08

दिमाग को बनाएं कंप्यूटर से तेज

कभी-कभी ऐसा लगता है कि दिमाग सुस्त हो गया है या चीजें याद रखने में दिक्कत हो रही है? हममें से कई लोग दिमाग को तेज बनाने के लिए काजू, बादाम और अखरोट जैसे मेवों का सहारा लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुबह उठकर सिर्फ 5 मिनट एक खास तरीका अपनाने से आपका दिमाग कंप्यूटर से भी तेज दौड़ने लगेगा? इसके लिए महंगे ड्राई फ्रूट्स या टॉनिक की जरूरत नहीं है। बस सुबह की शुरुआत कुछ आसान आदतों से करें।

प्राणायाम से बढ़ाएं दिमागी ताकत
03 / 08

प्राणायाम से बढ़ाएं दिमागी ताकत

सुबह-सुबह ताजी हवा में प्राणायाम करना दिमाग के लिए किसी टॉनिक से कम नहीं है। गहरी सांसें लेने से दिमाग में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ती है और तंत्रिकाएं सक्रिय हो जाती हैं। अनुलोम-विलोम और कपालभाती जैसे प्राणायाम न सिर्फ दिमाग को तेज करते हैं बल्कि तनाव को भी दूर भगाते हैं। दिनभर ऊर्जावान महसूस करने के लिए इसे अपनी रूटीन में शामिल करें।

ध्यान से मिलेगी मानसिक शांति
04 / 08

ध्यान से मिलेगी मानसिक शांति

भागदौड़ भरी जिंदगी में दिमाग अक्सर उलझन और तनाव से भर जाता है। ऐसे में सुबह सिर्फ 5 मिनट का ध्यान (मेडिटेशन) आपके दिमाग को शांत और मजबूत बना सकता है। आंखें बंद करके गहरी सांस लें और अपनी सांसों पर ध्यान केंद्रित करें। इससे मानसिक तनाव कम होगा और एकाग्रता बढ़ेगी।

आंखों का व्यायाम भी है फायदेमंद
05 / 08

आंखों का व्यायाम भी है फायदेमंद

हमारा दिमाग आंखों से जुड़ा होता है। सुबह उठकर आंखों का हल्का व्यायाम करें। आंखों को दाएं-बाएं, ऊपर-नीचे घुमाएं। इससे न सिर्फ आंखों की रोशनी बढ़ती है बल्कि दिमागी सतर्कता भी बढ़ती है। यह छोटा-सा व्यायाम आपके मस्तिष्क को पूरे दिन एक्टिव बनाए रखेगा।

पानी पीना न भूलें
06 / 08

पानी पीना न भूलें

सुबह उठते ही एक या दो गिलास गुनगुना पानी पिएं। यह न सिर्फ पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है बल्कि दिमाग को हाइड्रेट रखता है। पर्याप्त पानी से मस्तिष्क में ऑक्सीजन की पूर्ति होती है और दिमागी थकान दूर होती है।

सकारात्मक सोच से करें दिन की शुरुआत
07 / 08

सकारात्मक सोच से करें दिन की शुरुआत

दिमाग को तेज बनाने के लिए सकारात्मक सोच का बहुत महत्व है। सुबह उठकर खुद से कहें, "आज का दिन मेरा है" या "मैं हर काम में सफल रहूंगा"। ये छोटे-छोटे वाक्य दिमाग को प्रोत्साहित करते हैं और आत्मविश्वास बढ़ाते हैं।

डिस्क्लेमर
08 / 08

डिस्क्लेमर

प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited