Kapil Sharma ने ऐसे किया था खतरनाक वेट लॉस, देखें वर्कआउट और डाइट प्लान
kapil sharma weight loss transformation see workout and diet plan
कपिल शर्मा का गजब ट्रांसफॉर्मेशन
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने डाइट और वर्कआउट से 15 किलो वजन कम किया था। कपिल ने नियमित रूप से अपनी डाइट और लाइफस्टाइल में खास बदलाव कर वजन की दिक्कत दूर की है।
एक्सरसाइज है जरूरी
वेट लॉस के लिए कपिल एक बॉडी पार्ट नहीं, बल्कि पूरे शरीर की एक्सरसाइज करने पर ध्यान देते हैं। वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए कपिल ने जिम के साथ कोई समझौता नहीं किया।
लाइफस्टाइल
वजन कम करने के लिए कपिल ने जल्दी सोने, पानी पीते रहने, हेल्दी और समय पर खाने जैसी छोटी-छोटी चीज़ो को भी बहुत महत्व दिया है।
इंटेन्स वर्कआउट
कपिल ने जिम में 5 वर्कआउट रूटीन्स पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है। जिससे उनकी बॉडी दोबारा सुडौल रूप में आ गई, इन एक्सरसाइज में जंपिंग जैक्स, बाइसेप केबल कर्ल्स, ट्रेडमिल, इंक्लाइन डंबल प्रेस, लैट पुल डाउन
हेल्दी डाइट
डाइट में कपिल घर का बना हेल्दी खाना ही खाते हैं, जिसमें फल, सब्जी और लो फैट डेयरी प्रोडक्ट्स शामिल हैं। कपिल इसी के साथ खाने में ब्राउन ब्रेड, अंडे, जूस और ब्राउन राइस लेना प्रेफर करते हैं।
GHKKPM 7 Maha Twist: बेटे के गम में मानसिक संतुलन खोएगी आशका, पति और बेटी से हमेशा के लिए दूर होगी सवि
National Tourism Day: भारत की 5 VIP जगह, जहां खूब घूमने आते हैं विदेशी टूरिस्ट
TV Upcoming Show: TRP की दुनिया में तहलका मचाने आ रहे हैं ये 7 नए शो, 'अनुपमा' और YRKKH की उधेड़ेंगे बखिया
क्या IAS थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सिविल सर्विस एग्जाम में हासिल की थी इतनी रैंक
घरों में ऐसी रसोई बनवाते हैं बॉलीवुड सितारें, आलिया-प्रियंका के घर में इस तरह जमे हैं बर्तन-भांडे.. तो हॉलीवुड हसीनाएं भी नहीं पीछे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited