Kapil Sharma ने ऐसे किया था खतरनाक वेट लॉस, देखें वर्कआउट और डाइट प्लान

kapil sharma weight loss transformation see workout and diet plan

01 / 05
Share

कपिल शर्मा का गजब ट्रांसफॉर्मेशन

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने डाइट और वर्कआउट से 15 किलो वजन कम किया था। कपिल ने नियमित रूप से अपनी डाइट और लाइफस्टाइल में खास बदलाव कर वजन की दिक्कत दूर की है।

02 / 05
Share

एक्सरसाइज है जरूरी

वेट लॉस के लिए कपिल एक बॉडी पार्ट नहीं, बल्कि पूरे शरीर की एक्सरसाइज करने पर ध्यान देते हैं। वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए कपिल ने जिम के साथ कोई समझौता नहीं किया।

03 / 05
Share

लाइफस्टाइल

वजन कम करने के लिए कपिल ने जल्दी सोने, पानी पीते रहने, हेल्दी और समय पर खाने जैसी छोटी-छोटी चीज़ो को भी बहुत महत्व दिया है।

04 / 05
Share

इंटेन्स वर्कआउट

कपिल ने जिम में 5 वर्कआउट रूटीन्स पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है। जिससे उनकी बॉडी दोबारा सुडौल रूप में आ गई, इन एक्सरसाइज में जंपिंग जैक्स, बाइसेप केबल कर्ल्स, ट्रेडमिल, इंक्लाइन डंबल प्रेस, लैट पुल डाउन

05 / 05
Share

हेल्दी डाइट

डाइट में कपिल घर का बना हेल्दी खाना ही खाते हैं, जिसमें फल, सब्जी और लो फैट डेयरी प्रोडक्ट्स शामिल हैं। कपिल इसी के साथ खाने में ब्राउन ब्रेड, अंडे, जूस और ब्राउन राइस लेना प्रेफर करते हैं।