छोटे नवाब तैमूर को अभी से ऐसा खाना खिलातीं हैं करीना कपूर.. डिनर में जरूर होती हैं ये चीजें, दुगने विकास के लिए करें ट्राई

बॉलीवुड एक्ट्रेस और दो बेटों की मां करीना कपूर अपने साथ साथ अभी से अपने बच्चों की हेल्थ का भी खूब ख्याल रखती हैं। करीना ने बच्चों के लिए खास न्यूट्रिशनिस्ट रखी हुई है, जो बच्चों की ग्रोथ के लिए डाइट बताती है। तो अगर आप भी अपने बच्चों को दुगनी ग्रोथ करवाना चाहते हैं, तो देखें करीना का बेटा, तैमूर अली डाइट प्लान, बच्चों को क्या खिलाएं।

01 / 05
Share

करीना के बेटे की डाइट

बच्चों की अच्छी हेल्थ के लिए बेहतरीन लाइफस्टाइल और डाइट फॉलो करनी जरूरी होती है। ऐसे में करीना का अपने बच्चों के लिए सेट किया रूटीन एकदम ही गजब है। जिसे आप भी फॉलो कर सकते हैं ताकि बेबी की दुगनी ग्रोथ हो।

02 / 05
Share

तैमूर की न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया

तैमूर की न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने खास बच्चों के डिनर से जुड़ी टिप्स शेयर की हैं। जिसके मुताबिक बच्चों को हफ्ते में 6 दिन हेल्दी डिनर में दाल, चावल, रोटी और सब्जी देनी ही चाहिए।

03 / 05
Share

मिलेगा पोषण

हालांकि हफ्ते में एक बार चीट डे हो सकता है, लेकिन बराबर पोषण के लिए ये वाला बेस्ट है। इससे बढ़ते बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास होगा। इस खाने के साथ आप बच्चों को घी भी खिलाएं।

04 / 05
Share

क्या न खिलाएं

डिनर में बच्चों रोज़ रोज़ बहुत अलग खाना न दें। इसके साथ नूडल्स, पास्ता, पिज्जा जैसे रेडी टू कुक या जंक फुड से भी दूर रखें। बहुत शक्कर या मसाले वाला खाना भी खराब होता है।

05 / 05
Share

घर का खिलाएं

बच्चों को आप कोशिश करें कि घर का खाना ही खिलाएं। करीना भी बच्चों के लिए सिंपल हेल्दी खाने वाला रूल फॉलो करती हैं। हालांकि कभी कभार बच्चों के लिए चीट मील का भी इंतजाम होता है। इसके अलावा बच्चों को स्लीप शेड्यूल भी सही होना चाहिए।