मुगलों से सीख लेकर करीना कपूर ने सीखा जवां रहने का चमत्कारी सीक्रेट, अब रोज खाती हैं ये देसी चीज, 43 में ऐसे दिखती हैं जवां
फिटनेस के मामले में बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर का कोई जवाब नहीं है। आपको बता दें कि उनकी उम्र 43 साल हो चुकी है, लेकिन अपनी फिटनेस के चलते वह आज भी 23 की नजर आती हैं। इसका राज एक खास चीज है, जिसका वह रोज सेवन करती हैं।
43 में 23 जैसा खूबसूरती
करीना कपूर 43 की होकर भी काफी जवां और खूबसूरत नजर आती हैं। इस उम्र में भी वह काफी फिट और आकर्षक दिखती हैं। उनकी फिटनेस के आगे जवां लोग भी फीके पड़ जाते हैं। अपने फिटनेस को मेंटेन रखने के लिए काफी मेहनत करती हैं। एक्सरसाइज से लेकर डाइट तक वह सभी चीजों का बहुत खास ध्यान रखती हैं। इसके अलावा, वह अपनी डाइट में नियमित एक खास चीज भी शामिल करती हैं। जो उनके फिगर को बनाए रखने ें मदद करती है।
खानपान का रखती हैं ध्यान
करीना अपने खानपान का बहुत खास ध्यान रखती हैं। वह सबकुछ हेल्दी खाती हैं और बाहर का खाने से सख्त बचती हैं। वह कोशिश करती हैं कि अपनी डाइट में फल और सब्जियां अधिक शामिल करें।
फिजिकली हैं एक्टिव
खानपान का ध्यान रखने के अलावा बेबो फिट रहने के लिए शारीरिक रूप से भी काफी एक्टिव रहती हैं। जो उनके बॉडी शेप को बनाए रखने में मदद करता है। वह योग से लेकर कार्डियो और वेट ट्रेनिंग का अभ्यास भी करती हैं।
ये देसी चीज खाती हैं जरूर
बेबो कोशिश करती हैं कि वह कम कैलोरी वाला हल्का भोजन करें, जिसमें पोषण भी भरपूर मात्रा में हो। ऐसे में वह नियमित एक खास देसी चीज का सेवन करती हैं। वह कुछ और नहीं, बल्कि हम सभी की पसंदीदा मूंगदाल की खिचड़ी है।
मुगलों को भी थी खूब पसंद
आपको बता दें कि इस देसी फूड का सेवन मुगल भी करते थे। ऐतिहासिक दस्तावेजों में इसका जिक्र किया गया है कि अकबर और जहांगीर जैसे मुगल राजा भी खिचड़ी खाते थे।
बैकबेंचर तृप्ति ने IAS बनकर रचा इतिहास, बिना कोचिंग UPSC पास
Healthy Water: मोटापे का दुश्मन है इस अनाज का पानी, एक गिलास ही कर देगा चर्बी की छुट्टी, शरीर छोड़ भागेगा जिद्दी Fat
पत्नियों के बोल्ड सीन्स देख इन सेलेब्स के तन-बदन में लग गई थी आग, पति की बाहों को छोड़ दूसरों के खूब रचाया था रोमांस
ये हैं देश के पांच सबसे महंगे घर, जानें कीमत और मालिक के नाम
एक दूसरे के गहने उधार मांगती हैं अंबानी लेडीज, सास-जेठानी के हार पहन हो रहा राधिका का गुजारा.. एक दो नहीं इतनी बार रिपीट हुई ज्वेलरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited