मुगलों से सीख लेकर करीना कपूर ने सीखा जवां रहने का चमत्कारी सीक्रेट, अब रोज खाती हैं ये देसी चीज, 43 में ऐसे दिखती हैं जवां

फिटनेस के मामले में बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर का कोई जवाब नहीं है। आपको बता दें कि उनकी उम्र 43 साल हो चुकी है, लेकिन अपनी फिटनेस के चलते वह आज भी 23 की नजर आती हैं। इसका राज एक खास चीज है, जिसका वह रोज सेवन करती हैं।

01 / 05
Share

43 में 23 जैसा खूबसूरती

करीना कपूर 43 की होकर भी काफी जवां और खूबसूरत नजर आती हैं। इस उम्र में भी वह काफी फिट और आकर्षक दिखती हैं। उनकी फिटनेस के आगे जवां लोग भी फीके पड़ जाते हैं। अपने फिटनेस को मेंटेन रखने के लिए काफी मेहनत करती हैं। एक्सरसाइज से लेकर डाइट तक वह सभी चीजों का बहुत खास ध्यान रखती हैं। इसके अलावा, वह अपनी डाइट में नियमित एक खास चीज भी शामिल करती हैं। जो उनके फिगर को बनाए रखने ें मदद करती है।

02 / 05
Share

खानपान का रखती हैं ध्यान

करीना अपने खानपान का बहुत खास ध्यान रखती हैं। वह सबकुछ हेल्दी खाती हैं और बाहर का खाने से सख्त बचती हैं। वह कोशिश करती हैं कि अपनी डाइट में फल और सब्जियां अधिक शामिल करें।

03 / 05
Share

फिजिकली हैं एक्टिव

खानपान का ध्यान रखने के अलावा बेबो फिट रहने के लिए शारीरिक रूप से भी काफी एक्टिव रहती हैं। जो उनके बॉडी शेप को बनाए रखने में मदद करता है। वह योग से लेकर कार्डियो और वेट ट्रेनिंग का अभ्यास भी करती हैं।

04 / 05
Share

ये देसी चीज खाती हैं जरूर

बेबो कोशिश करती हैं कि वह कम कैलोरी वाला हल्का भोजन करें, जिसमें पोषण भी भरपूर मात्रा में हो। ऐसे में वह नियमित एक खास देसी चीज का सेवन करती हैं। वह कुछ और नहीं, बल्कि हम सभी की पसंदीदा मूंगदाल की खिचड़ी है।

05 / 05
Share

मुगलों को भी थी खूब पसंद

आपको बता दें कि इस देसी फूड का सेवन मुगल भी करते थे। ऐतिहासिक दस्तावेजों में इसका जिक्र किया गया है कि अकबर और जहांगीर जैसे मुगल राजा भी खिचड़ी खाते थे।