हार्ट अटैक को रोकने के लिए इन 4 चीजों से बना लें दूरी, Heart Surgeon ने बताया दिल की बीमारियों से बचने का तरीका
हार्ट अटैक के मामले दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहे हैं। आपको बता दें कि दिल की बीमारियों के खतरे को बढ़ाने में हमारी कुछ रोजमर्रा की आदतें बहुत योगदान देती हैं। एक हार्ट सर्जन ने ऐसी ही कुछ चीजें बताई हैं जो दिल की बीमारियों का कारण बनती हैं। यहां जानें किन चीजों से बनाएं दूरी।
तेजी से बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले
दुनियाभर में हार्ट अटैक लोगों की मृत्यु का प्रमुख कारणों में से एक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, हर 17.9 लाख से अधिक लोग इसकी वजह से अपनी जान गंवाते हैं। हार्ट अटैक का एक बड़ा कारण धमनियों में कोलेस्ट्रॉल के निर्माण के कारण ब्लॉकेज होना है। आपको जानकर हैरानी हो सकती है, हमारी रोजमर्रा की कुछ आदतें हार्ट अटैक के खतरे को बढ़ाने में योगदान देती हैं। सोशल मीडिया पर एक हार्ट सर्जन डॉ. जेरेमी लंदन ने ऐसी 4 चीजें शेयर की हैं, जो हार्ट अटैक का खतरा बढ़ाती हैं। यहां जानें दिल की बीमारियों से बचने के लिए किन चीजों से बनाएं दूरी। और पढ़ें
स्मोकिंग
धूम्रपान करने से व्यक्ति का ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ जाता है। इसकी वजह से हमारे हृदय पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे हार्ट अटैक जैसी स्थितियां देखने को मिल सकती हैं। इसकी वजह से नसों में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की समस्या भी देखने को मिल सकती है।और पढ़ें
शराब
स्मोकिंग की तरह शराब पीने से भी व्यक्ति का ब्लड प्रेशर बढ़ता है। साथ ही, इसमें कैलोरी बहुत अधिक होती हैं। ये शरीर में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस बढ़ाती है और कोलेस्ट्रॉल के निर्माण में भी योगदान देती है। और पढ़ें
मैदा से बनी चीजें
मैदा से बनी चीजें जैसे पास्ता, ब्रेड, स्नैक्स, पिज्जा-बर्गर आदि का अधिक सेवन दिल की बीमारियों के खतरे को बढ़ाने में योगदान देता है। ये पचने में आसानी होती हैं, लेकिन नमक और कैलोरी से भरपूर। ये हृदय स्वास्थ्य के लिए धीमे जहर के रूप में काम करती हैं। और पढ़ें
सॉफ्ट ड्रिंक्स
इन ड्रिंक्स में कैफीन और शुगर की मात्रा बहुत अधिक होती है। इसके अलावा, इनमें कई तरह के केमिकल, आर्टिफिशियल फ्लेवर आदि भी डाले जाते हैं। इनकी वजह से शरीर में चर्बी बढ़ती है और हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या हो सकती है। जो दिल की बीमारियों के प्रमुख जोखिम कारकों में से एक है।और पढ़ें
दिल को सेहतमंद रखने तरीका
डॉ. जेरेमी लंदन ने बताया कि दिल की बीमारियों के विकास को रोकने और हार्ट हेल्थ को दुरुस्त रखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति की डाइट है। व्यक्ति को 80 प्रतिशत अपनी डाइट पर फोकस करना चाहिए और 20 प्रतिशत एक्सरसाइज पर। स्वस्थ डाइट लें और कम से कम रोज 40 मिनट एक्सरसाइज जरूर करें। और पढ़ें
ये लक्षण न करें अनदेखा
अगर किसी व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ,सीने में दर्द और चक्कर आना और मतली आदि जैसे लक्षण नोटिस हो रहे हैं, तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। और पढ़ें
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
Stars Spotted Today: टॉक्सिक के सेट से लीक हुआ यश का लुक, एकदम नए अंदाज में दिखे रणबीर कपूर
1983 में होता आईपीएल तो कौन खिलाड़ी होता किस टीम का कप्तान, AI ने बताया नाम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited