चश्मा लगाने वाले लोग इन बातों का रखें बेहद खास ध्यान, आंखों की सेहत रहेगी बरकरार

इन दिनों कई लोग आंखों से जुड़ी समस्या से परेशान हैं। कई लोगों को आंखों की रोशनी से जुड़ी समस्याएं परेशान कर रही है। अगर आपके आंखों की रोशनी कम हो गई है और आप चश्मा लगाते हैं तो इन बातों का खास ध्यान रखें।

01 / 05
Share

यूवी प्रोटेक्टेड चश्मा

अगर आप चश्मा लगाते हैं और चश्मा बनवाने जा रहे हैं तो यूवी प्रोटेक्टेड चश्मा ही बनावाएं। ये आंखों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद करेगा।

02 / 05
Share

बिना चेकअप चश्मा ना बनवाएं

बिना चेकअप करवाए चश्मा ना बनवाएं। हर 6 महीने पर आंखों का चेकअप जरूर करवाएं।

03 / 05
Share

डॉक्टर से ही आंखों का चेकअप करवाएं

कई लोग पैसे बचाने के चक्कर में चश्मे की दुकान से ही आंखों का नंबर जांच करवाते हैं जिसकी वजह से दिक्कत बढ़ जाती है। डॉक्टर से ही आंखों का चेकअप करवाएं।

04 / 05
Share

दूसरों का चश्मा इस्तेमाल ना करें

दूसरों का चश्मा इस्तेमाल ना करें। इससे आपकी आंखें खराब हो सकती है और इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

05 / 05
Share

लेंस क्लीनर सॉल्यूशन

चश्में को पहनने से पहले हमेशा साफ करें। लेंस क्लीनर सॉल्यूशन और मुलायम कपड़े से ही चश्मा साफ करें।