इस पीले ड्राई फ्रूट को खाते ही शरीर में आएगी फौलादी ताकत, शरीर में आएगा 10 घोड़े जितना स्टैमिना
सूखे मेवे सेहत के लिए बहुत लाभकारी होते हैं, यह तो हम सभी अच्छी तरह जानते हैं। लेकिन एक ऐसा पीला ड्राई फ्रूट भी है जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं और यह सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है। यहां जानें इस चमत्कारी ड्राई फ्रूट के बारे में..
चमत्कारी पीला ड्राई फ्रूट
शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो सकता है जिसे खजूर खाना पसंद न हो। ये हम में से ज्यादातर लोगों के पसंदादी ड्राई फ्रूट में से एक है। लेकिन हम में से ज्यादातर लोगों ने सिर्फ भूरे, गहरे लाल और गाले खजूर और छुहारा का सेवन किया है। लेकिन क्या आपने कभी पीला खजूर खाया है? आपको बता दें कि पीले खजूर का सेवन के लिए बहुत लाभकारी हो सकता है। इसका सेवन करने से शरीर में फौलादी ताकत आती है। आयुर्वेद में भी पीले खजूर के फायदों का खूब गुणगान किया गया है।
शरीर के दोष करे बैलंस
आयुर्वेद में पीला खजूर शरीर के तीन दोष (वात, पित्त और कफ) को संतुलित करने के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। आपको बता दें कि आयुर्वेद के अनुसार शरीर में किसी भी तरह के रोग की शुरुआत तब होती है जब इन तीन दोषों का संतुलन बिगड़ता है।
चीनी की मात्रा होती है कम
सामान्य खजूर में मिठास और चीनी की मात्रा बहुत अधिक होती है। इसलिए बुहत से लोग इनका मिठाई बनाने या अपने पकवानों में मिठास जोड़ने के लिए भी करते हैं। लेकिन पीले खजूर के साथ ऐसा नहीं है। इसमें शुगर की मात्रा कापी कम होती है। इसमें ग्लूकोज, फ्रुक्टोज और सुक्रोज शुगर मौजूद होती है।
पोषण का पावर हाउस
वैसे तो हममें से ज्यादातर लोग छुहारे को नाश्ते के तौर पर खाते हैं। फल के रूप में पीले खजूर कम ही खाए जाते हैं। लेकिन वे विटामिन ए, बी6 और K का पावरहाउस हैं। इनका सेवन करने से रक्त में क्लोटिंग की समस्या से बचाव होता है। यह शरीर में खून की मात्रा बढ़ाते हैं और भरपूर एनर्जी देती हैं।
बीमारियां रखे दूर
पीले खजूर पोटेशियम से भरपूर होते हैं जो हृदय रोग से बचाव, हड्डियों और तंत्रिका कार्यों का समर्थन करता है। खजूर में आयरन की मात्रा भी अधिक होती है जो इसे कम ऊर्जा के लिए एक बढ़िया अतिरिक्त बनाता है। इसका नियमित सेवन करने से शरीर में फौलादी ताकत आती है।
Anupamaa 7 Maha Twist: प्रेम और राही के प्यार पर मुहर लगाएगी अनुपमा, ठेंगा मिलते ही माही खेलेगी घटिया खेल
सिर्फ इतना होगा खर्चा, एकसाथ घूम लो प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या, तुरंत करो फोन
चाहकर भी धोनी नहीं बन सकते टीम इंडिया के हेड कोच
चैम्पियंस ट्रॉफी में विकेट चटकाने में माहिर हैं ये भारतीय
रात-रातभर कंगना रनौत को बाहों में भरे रहते थे ऋतिक रोशन, लीक्ड पिक्स देख हिल गई थी दुनिया... सुजैन खान से हुआ तलाक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited