किडनी डैमेज होने से चंद दिन पहले पैरों में दिखते हैं ये लक्षण, आम समझकर इग्नोर करने की कभी न करें गलती

यदि आपके पैरों में कुछ विशेष तरह के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो आपको सावधान होने की जरूरत है। क्योंकि यह किडनी डैमेज की ओर इशारा हो सकते हैं। आइए जानते हैं किडनी डैमेज के पैरों में दिखने वाले कुछ संकेत...

01 / 06
Share

किडनी डैमेज का खतरा

किडनी हमारे शरीर का एक बहुत जरूरी अंग है, जिसमें गड़बड़ी होने पर आपकी सेहत पर काफी बुरा असर दिखाई देता है। यदि आप अपनी किडनी को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो आपको अपने पैरों पर हमेशा नजर बनाए रखनी चाहिए। आज हम आपको पैरों में दिखने वाले कुछ ऐसे लक्षण बताने जा रहे हैं, जो किडनी डैमेज का संकेत हो सकते हैं।

02 / 06
Share

सफाई का काम

किडनी हमारे शरीर में फिल्ट्रेशन का काम करती है। यह हमारे खून में आने वाली गंदगी को फिल्टर करके मूत्र के रास्ते से शरीर से बाहर कर देती है।

03 / 06
Share

कौन से दिखते हैं लक्षण?

आपको बता दें कि किडनी डैमेज होने से पहले आपको पैरों में कुछ खास तरह के लक्षण दिखाई देते हैं, जिसका ख्याल हमें जरूर रखना चाहिए।

04 / 06
Share

पैरों में सूजन

किडनी में खराबी होने पर आपके पैरों और टखनों में सूजन की समस्या हो सकती है। क्योंकि जब किडनी ठीक से काम नहीं कर पाती है, तो शरीर के जोड़ों में एक तरल पदार्थ जमा होने लगता है।

05 / 06
Share

पैरों में ऐंठन

यदि आपको लगातार पैरों में दर्द और ऐंठन की समस्या है, तो सावधान हो जाएं। यह आपकी खराब किड़नी की हालत को दिखाता है।

06 / 06
Share

पैरों में सुन्नपन

यदि आपको बार-बार पैरों में सुन्नपन की समस्या है, तो आपको संभल जाना चाहिए। ऐसा होना किडनी की खराब हेल्थ को दिखाता है। क्योंकि किडनी खराब होने पर आपके शरीर में खून का फ्लो कम हो जाता है।