मलाइका अरोड़ा की तरह 50 के होकर दिखना है 30 जैसा जवां, बस 7 दिन अपना लें उनका ये डाइट प्लान, जवानी रहेगी बरकरार
मलाइका अरोड़ा का 7 दिन का ये डिटॉक्स डाइट प्लान फॉलो करके आप बढ़ती उम्र के साथ भी काफी जवां और खूबसूरत बने रह सकते हैं। बस इसके साथ आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना है...
मलाइका अरोड़ा डिटॉक्स प्लान
मलाइका अरोड़ा की फिटनेस को देख अच्छे-अच्छे लोगों के मुंह खुले रह जाते हैं। उनकी उम्र 50 साल हो गई है लेकिन उनकी फिटनेस को देख कोई भी उन्हें 30 से ज्यादा का नहीं बता सकता है। इसके पीछे का राज उनका फिटनेस सीक्रेट और जबरदस्त डाइट प्लान है। अगर आप भी उनकी तरह बढ़ती उम्र के साथ जवां और खूबसूरत दिखना चाहते हैं, तो मलाइका अरोड़ा का 7 दिन का खास डिटॉक्स डाइट प्लान फॉलो कर सकते हैं। इस प्लान को आप थोड़े-थोड़े समय बाद फिर से फॉलो कर सकते हैं। और पढ़ें
पहला दिन
इस दौरान आप अपने की शुरुआत के लिए पालक और केल की स्मूदी बनाकर पी सकते हैं। लंच में कोशिश करें कि आप सलाद का सेवन जरूर करें। डिनर में आप क्विनोआ ऐर बेक्ड फिश खा सकते हैं।
दूसरा दिन
अगले दिन की शुरुआत आप एक कटोरी दलिया के साथ कर सकते हैं। साथ ही में कुछ बादाम खा सकते हैं। वहीं, लंच में कोशिश करें कि काली दाल के साथ भूरे चावलों का सेवन करें। आप साथ में एक एवोकाडो भी ले सकते हैं। वहीं डिनर में आप शकरकंद, टोफू आदि का सेवन कर सकते हैं।
तीसरा दिन
इस दौरान आप अपना दिन ग्रीक योगर्ट के साथ शुरू कर सकते हैं। साथ में कुछ जामुन ले सकते हैं। आप चाहें तो इनकी स्मूदी बनाकर पी सकते हैं। लंच में चिकन या फिश ले सकते हैं। डिनर भी आप लंच के समान कर सकते हैं। साथ में, हरी मूंगदाल का सेवन कर सकते हैं।
चौथा दिन
इस दौरान आप पेट भरने वाला नाश्ता कर सकते हैं। ऐसे में पोहा बहुत अच्छा विकल्प है, जिसमें मूंगफली, मटर और प्याज शामिल कर सकते हैं। लंच में गोभी या ब्रोकली का सूप बनाकर पी सकते हैं। वहीं डिनर में भी आप सूप या स्टू का सेवन कर सकते हैं।
पांचवा दिन
इस दौरान नाश्ते में अंडे खा सकते हैं। साथ में कुछ स्टीम्ड पालक ले सकते हैं। दोपहर के खाने में चने और सब्जियों का सलाद ले सकते हैं। साथ ही, क्विनोआ भी खा सकते हैं। रात के खाने में भुनी हुई या पकी हुई सब्जियों का सेवन किया जा सकता है।
छठा दिन
अपने दिन की शरुआत में आप चाहें तो कुछ नट्स या ड्राई फ्रूट या फिर चिया के बीज का हलवा खा सकते हैं। दोपहरे के खाने में सब्जियों का सूप ले सकते हैं। डिनर में ग्रिल्ड चिकन या फिश के साथ थोड़े से चावल खा सकते हैं।
सातवां दिन
इस दौरान अपने दिन की शुरुआत दलिया या ओट्स खाकर करें। आप दूध वाला या मसाला ओट्स खा सकते हैं। दिन के समय खाने में आप सब्जियों का सलाद, पालक और टेम्पेह आदि का सेवन कर सकते हैं। डिनर में सब्जियों से भरपूर उपमा का खा सकते हैं।
एक साथ दो अंतरिक्षयान, इसरो का स्पेस में नया धमाका
Dec 21, 2024
World Saree day 2024: आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं ये खास साड़ियां, यूं ही नहीं नीता अंबानी भी खर्च देती हैं लाखों
25/2/5/35 का ये फॉर्मूला बना देगा करोड़पति, समझ लीजिए पूरी स्ट्रैटजी
57 साल के अक्षय कुमार ने इस पीले फल को बताया सेहत का खजाना, ऐसी डाइट लेकर दिखते हैं 40 जैसे यंग
IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी ने जड़ दिया सबसे तेज शतक
रविंद्र जडेजा अपनी ही टीम के बल्लेबाजों पर भड़के, रोहित-विराट को दी नसीहत
पश्चिम बंगाल में अलीपुर की झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल और सेना की गाड़ियां मौजूद
PM Kisan Yojana: पीएम किसान की राशि 6000 से होगी 10000? किसानों को बजट में मिलेगी खुशखबरी!
Uttar Pradesh Tourism: आगरा का ताजमहल नहीं, अयोध्या का राम मंदिर, 2024 में बना पर्यटकों का फेवरेट
Maruti Suzuki Celerio का Limited Edition हुआ लॉन्च, 5 लाख से कम में मिलेगा ये सब
Make In Odisha Conclave: 28 और 29 जनवरी को उड़ीसा में लगेगा इन्वेस्टर्स का मेला, सुनील शेट्टी और एमएस धोनी भी हो सकते हैं शामिल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited