आटे में मिला दें घर में रखे ये काले रंग के बीज, सिंपल रोटी बनेगी फैट कटर, तेजी से होगा वेट लॉस

यदि आप अपनी सिंपल गेंहू की रोटी को फैट कटर बनाना चाहते हैं, तो आपको केवल अपने आटे में हमारे बताए इन बीजों को मिला देना है। इस आटे से तैयार रोटियां आपके वजन को तेजी से कम कर सकती हैं।

01 / 06
Share

वेट लॉस के लिए तैयार करें आटा

वेट लॉस करने वाले लोगों को गेहूं के आटे से बनी रोटियां न खाने की सलाह दी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यदि आप सिंपल गेहूं के आटे में 1 चम्मच हमारे बताए काले रंग के बीजों को मिक्स कर लेते हैं, तो आपकी रोटी ही फैट कटर बन जाएगी। आइए जानते हैं कौन से हैं ये बीज?

02 / 06
Share

मोटापा तेजी से बढ़ती समस्या

मोटापा आज तेजी से बढ़ती एक समस्या है, जिससे बहुत से लोग परेशान हैं। मोटापा न केवल हमारे लुक को खराब करता है बल्कि कई बीमारियों का भी कारण बनता है।

03 / 06
Share

गेहूं के आटे में मिलाएं ये बीज

वेट लॉस के लिए आप गेहूं के आटे में यदि 1 चम्मच चिया सीड्स को मिक्स करके रोटियां बनाते हैं, तो आपकी सिंपल सी रोटी ही फैट कटर बन जाएगी। इस तरह तैयार रोटी आपकी वेट लॉस में काफी हेल्प करती है।

04 / 06
Share

कितनी मात्रा है जरूरी

आपको बता दें कि यदि आप एक बार में 4 रोटियां खाते हैं, तो आपको 4 रोटी के आटे में लगभग एक टेबल स्पून चिया सीड्स को मिक्स कर लेना चाहिए।

05 / 06
Share

कैसे वेट लॉस में हैं कारगर

चिया सीड्स में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जिससे हमारा पेट लंबे समय तक भरा हुआ रहता है और हम ओवरईटिंग से बच जाते हैं। यही कारण है कि यह हमारी वेट लॉस में हेल्प करता है।

06 / 06
Share

डायबिटीज कंट्रोल में भी कारगर

चिया सीड्स में पाया जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर की भरपूर मात्रा हमारे शरीर में शुगर के अवशोषण को स्लो कर देती हैं। जिससे हमारा ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में बना रहता है।