रोटी को बनाना है सुपरफूड? तो आटे में मिला लें ये 3 चीज, सूखी रोटी खाकर भी शरीर में रहेगी पहलवानों जैसी ताकत
यदि आप सिंपल रोटी को ताकत का भंडार बनाना चाहते हैं, तो आपको रोटी बनाने से पहले आटे में ये 3 चीजें मिला देनी चाहिए। इस आटे से बनी रोटी सूखी रोटी भी आपको भरपूर ताकत देगी।
रोटी बनेगी सुपरफूड
भारतीय घरों में रोटी डेली डाइट का एक अहम हिस्सा होता है। वहीं बात करें उत्तर भारत की तो यहां शायद ही कोई घर होगा जहां रोटी रोजाना न बनती हों। यदि आप चाहते हैं कि आपकी रोटी ही आपके लिए सुपर फूड बन जाए तो आपको लेख पूरा पढ़ना चाहिए।और पढ़ें
स्वाद और ताकत दोनों भरपूर
आटे में जो चीज हम आपसे मिलाने के लिए कह रहे हैं, वह यदि आप मिला देते हैं। तो आपको इससे ताकत के साथ-साथ स्वाद भी भरपूर मिलेगा।और पढ़ें
कौन सी हैं 3 चीज
यदि आप जानना चाहते हैं कि वह चीजें कौन सी है, जिन्हें आटे के साथ मिलाया जा सकता है। तो आपकी अगली स्लाइड देखनी चाहिए।और पढ़ें
मेथी दाना
आयरन, मैग्नीशियम और फाइबर जैसे पोषक तत्वों से भरपूर मेथी दाना आपके शरीर में ताकत बढ़ाने के काम करता है। इसे आप आटे के साथ मिक्स करके खा सकते हैं।और पढ़ें
अलसी के बीज
ओमेगा-3 फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर की भरपूर मात्रा अलसी के बीज को सेहत के लिए रामबाण बनाती है। इसे आप आटे में मिलाकर सेवन कर सकते हैं।और पढ़ें
मोरिंगा
आप आटे में मोरिंगा या सहजन को भी मिक्स करके रोटियां बना सकते हैं। यह आपकी रोटी को ताकतवर बनाने में रामबाण साबित होता है।और पढ़ें
बदल लें आटा
इसके साथ ही हम आपको एक सलाह और देना चाहते है कि रोटी के प्रयोग में लाया जाने वाले गेहूं के आटे की जगह आप मल्टीग्रेन आटे का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके लिए ज्यादा हेल्दी रहता है।और पढ़ें
माइलेज हो या ताकत, बजट हो या फीचर्स, 2024 में हर मामले में टॉप पर रहीं ये कारें
ऑक्शन में बचे हुए पर्स का क्या करती है आईपीएल टीमें, यहां जानें
5 दिन 4 रात मौज ही मौज, बैंकॉक में मनाओ नया साल, रहना-खाना फ्री
Top 7 TV Gossips: हर्षद अरोड़ा की शादी की झलक आई सामने, ईशा नहीं ये कंटेस्टेंट बनी विवियन की पत्नी की फेवरेट
करिश्मा की पैंट खींचते अक्षय...शक्ति कपूर का न्यूड पोज, 90's के ये फोटोशूट हिला देंगे दिमाग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited