आटा गूंथते समय मिला लें किचन में रखी ये चीज, रोटी बन जाएगी सुपरफूड, मोम की तरह पिघला देगी शरीर की चर्बी
अगर आप भी अपनी रोटी को सुपरफूड बनाना चाहते हैं, तो आज से ही अपने आटे में ये चीजें मिलाना शुरू कर दें। उसके बाद रोटी पकाकर खाएं। इस रोटी को खाने से शरीर फौलाद की तरह मजबूत बनेगा और वजन घटाने में भी मदद मिल सकती है। यहां जानें रोटी को सुपरफूड बनाने के लिए आटे में क्या-क्या मिला सकते हैं।

रोटी को बनाएं सुपरफूड
शरीर की चर्बी को पिघलाने के लिए लोग तरह-तरह की डाइट फॉलो करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर आप सिर्फ आटे गूंथते समय कुछ चीजें भी इसमें मिला लें और उसके बाद रोटी बनाकर खाएं, तो इस आसान सी ट्रिक से भी वजन घटाने में आपको काफी मदद मिल सकती है। आपको बता दें कि इन चीजों को मिलाने से रोटी सुपरफूड बन जाती है। नियमित इसका सेवन करने से सेहत को भी बहुत लाभ मिलते हैं।

सोयावड़ी
अगर आप सोयाबीनी को पीसकर इसे अपने आटे में मिक्स करते हैं, तो इससे प्रोटीन से भरपूर रोटी बनकर तैयारी है। इस रोटी को खाने से मसल लोहे की तरह मजबूत बनेंगे और तेजी से वजन कम होगा।

जीरा
आटे में एक छोटा चम्मच जीरे का पाउडर मिलाने से रोटी पचने में आसान हो जाती है। यह रोटी डाइजेशन को मजबूत बनाती है और मेटाबॉलिज्म बढ़ाती है, जिससे शरीर की चर्बी कम होती है।

मेथी दाना
वजन घटाने के लिए यह मसाला किसी रामबाण से कम नहीं है। साथ ही, यह शुगर को कंट्रोल रखने में भी मदद करता है। इसलिए अपनी रोटी को अधिक हेल्दी बनाने के लिए आप मेथी के बीज का पाउडर बनाकर आटे में गूंथ सकते हैं।

अलसी के बीज
अपनी रोटी में हेल्दी फैट्स और अन्य जरूरी पोषक तत्व जोड़ने के लिए आप आटे में एक चम्मच अलसी का पाउडर भी मिला सकते हैं। यह शक्तिशाली रोटी वेट लॉस में बहुत मदद करेगी।

दालचीनी
यह हमारे किचन में मौजूद एक अद्भुत मसाला है। इसे आटे में गूंथने से रोटी मेटाबॉलिज्म के लिए बहुत लाभकारी बन जाती है। यह रोटी शुगर के मरीजों के लिए बहुत लाभकारी है।

पालक
आटे पालक को ग्राइंड करके या इसकी प्यूरी बनाकर डालने से रोटी में आयरन, कैल्शियम और फाइबर आदि की मात्रा बहुत बढ़ जाती है। यह न सिर्फ खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है, बल्कि सेहत के लिए भी बहुत लाभकारी है।

क्या सफेद बादल से ज्यादा बरसते हैं काले बादल, जवाब सुनकर सचमुच यकीन नहीं होगा

हिंदुस्तान की सबसे महंगी फिल्म पर नितेश तिवारी ने खेला 835 करोड़ का दाव, रणबीर कपूर और यश पर टिकी है 7 पुश्तों की कमाई

बर्फीली वादियां, कलकल बहती नदी के बीच से होकर गुजरता है ये ट्रैक, भारत में नंबर वन, हर ट्रैक लवर एक बार जरूर करें चढ़ाई

करोड़ों की मालकिन घर में भी पहनती हैं ऐसे देसी सलवार-सूट, धोती से शरारा तक.. देखें, पंजाबी सूट-सलवार से लेटेस्ट डिजाइन

मोटे होंठ, भरा चेहरा.. पहले ऐसी दिखती थीं रणबीर के दिल की रानी, सालों-साल में ऐसा बदला आलिया का हुलिया

ITR Filing: फॉर्म 16 के जरिए भरना है Income Tax Return, तो इन चीजों को जरूर करें चेक, वरना हो जाएगी दिक्कत

सर्दी जुकाम की समस्या का रामबाण है इस फूल से बना काढ़ा, आयुर्वेद में माना गया स्वास्थ्य का खजाना

SSC CGL 2025 Last Date: 14,582 पदों पर आवेदन के लिए फटाफट करें आवेदन, बंद होने वाली है विंडो

Hari Hara Veera Mallu Trailer Reaction: पवन कल्याण और बॉबी देओल ने मचाई तबाही, ट्रेलर देख फैंस ने कहा-"ब्लॉकबस्टर होगी फिल्म..."

अच्छे-अच्छे लोगों का दिमाग कंफ्यूज हो गया, मगर कोई दस सेकंड में 786 नहीं खोज पाया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited